भोपाल/देहरादून। भारतीय वायु सेना के एमआई 17 V5 हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड से दुर्घटनाग्रस्त चॉपर को एयरलिफ्ट कर लिया. जिसे देहरादून के सहस्त्रधारा पहुंचाया गया है.
बीते 23 सितंबर को यूटी एयर प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर फाटा से तीर्थयात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रहा था. इस दौरान हेलीकॉप्टर जैसी ही केदारनाथ हैलीपैड पर लैंडिंग करने लगा, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और सही तरीक से लैंडिंग नहीं कर पाया था. जिसके चलते इस हादसे में हेलीकॉप्टर के पीछे और पायलट की ओर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.
वहीं हादसे में पायलट राजेश भारद्वाज समेत 6 तीर्थयात्री घायल हो गए थे. इसी कड़ी में भारतीय वायु सेना के एमआई 17 V5 हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ हेलीपैड (11,500 फीट) से यूटी एयर प्राइवेट लिमिटेड के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट कर लिया और देहरादून के सहस्त्रधारा स्थित हेलीपैड पहुंचा दिया गया है.