भोपाल। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. GRP, RPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. भोपाल रेलवे स्टेशन पर डॉग और बम स्क्वाड की टीम संदिग्ध बैग और आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रहे हैं.
रेलवे पुलिस अधिक्षक दीपक वर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर विशेष तैयारी की है. उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र को तीन भागों में बांटा गया है. जिससे कि पूरा क्षेत्र कवर हो जाए. प्लेटफार्म पर बैठे हुए लोगों की चेकिंग भी की जा रही हैं. पार्किंग एरिया की भी चेकिंग की जा रही है. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर GRP और RPF दोनों सुरक्षा बल को लेकर तैनात किया गया है. इसके अलावा आउटर एरिया में भी जिला पुलिस बल चेकिंग कर रही है.