भोपाल। रमजान को देखते हुए राजधानी में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है. रात में भी अब पुलिसकर्मी लगातार चेकिंग कर रहे हैं और आने-जाने वालों से पूछताछ कर रहे हैं. जो लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकल रहे हैं, उन पर कार्रवाई भी की जा रही है.
सभी आला अधिकारी सहित पुलिसकर्मी अब सड़कों पर तैनात हैं. रमजान महीने में भी पुलिस कर्मचारी रात में चेकिंग कर रहे हैं और अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं. राजधानी के पुराने इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने लोगों से अपील की है कि कोई भी घर से अनावश्यक न निकलें. जो लोग ऐसा करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि रमजान के पावन त्योहार को सभी अपने घर में ही रहते हुए मनाएं, इस संकट की घड़ी में अपने अच्छे नागरिक होने का परिचय दें.