ETV Bharat / state

प्रदेशवासियों की जेब पर फिर महंगाई की मार, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े सांची दूध के दाम

author img

By

Published : Oct 6, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 11:43 AM IST

सांची दुग्ध संघ ने अपने उपभोक्ताओं पर त्योहारों से ठीक पहले जेब पर अतिरिक्त भार डाल दिया है. सांची ने दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. नई कीमतें आज से ही लागू होंगी.

दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़त्तोरी

भोपाल। सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. बढ़ी हुई कीमतें रविवार से ही लागू होंगी. जिन पैकेट पर पुरानी दरें छपी हुई हैं, वे दरें रद्द मानी जाएंगी और नई कीमत ही उपभोक्ताओं से ली जाएगी. इस संबंध में दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए है.

नई कीमतों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज

सांची दुग्ध संघ ने सबसे ज्यादा पांच रुपये सांची चाय स्पेशल के एक लीटर दूध पैकेट पर बढ़ाए हैं. अब यह स्पेशल दूध 35 की जगह 40 रुपए लीटर मिलेगा. हालांकि सांची स्मार्ट (डीटीएम) की 200 मिली की दरें 8 रुपए प्रति पैकेट यथावत रखी गई हैं. जिन उपभोक्ताओं ने 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक की अवधि के लिए अग्रिम कार्ड बनवाए हैं, उन्हें पुरानी कीमतों पर 15 अक्टूबर तक दूध मिलता रहेगा.
इसलिए बढ़ाए दाम

दुग्ध सप्लायों से 10 दिन पहले तक एक किलो फैट वाला दूध 610 और 580 रु. में खरीदा जा रहा था. अब इसकी कीमत बढ़ाकर 650 रु. कर दी गई है. इस बढ़ोत्तरी से प्रदेश की दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े हुए 1 लाख 80 हजार दुग्ध सप्लायरों को प्रति लीटर दो से ढाई रुपए तक का लाभ मिलने लगा है. इसलिए इन अतिरिक्त खर्च से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए आम उपभोक्ताओं के लिए दूध के दाम बढ़ाए गए.

भोपाल। सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. बढ़ी हुई कीमतें रविवार से ही लागू होंगी. जिन पैकेट पर पुरानी दरें छपी हुई हैं, वे दरें रद्द मानी जाएंगी और नई कीमत ही उपभोक्ताओं से ली जाएगी. इस संबंध में दुग्ध संघ के प्रभारी विपणन अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए है.

नई कीमतों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दर्ज

सांची दुग्ध संघ ने सबसे ज्यादा पांच रुपये सांची चाय स्पेशल के एक लीटर दूध पैकेट पर बढ़ाए हैं. अब यह स्पेशल दूध 35 की जगह 40 रुपए लीटर मिलेगा. हालांकि सांची स्मार्ट (डीटीएम) की 200 मिली की दरें 8 रुपए प्रति पैकेट यथावत रखी गई हैं. जिन उपभोक्ताओं ने 16 सितंबर से 15 अक्टूबर तक की अवधि के लिए अग्रिम कार्ड बनवाए हैं, उन्हें पुरानी कीमतों पर 15 अक्टूबर तक दूध मिलता रहेगा.
इसलिए बढ़ाए दाम

दुग्ध सप्लायों से 10 दिन पहले तक एक किलो फैट वाला दूध 610 और 580 रु. में खरीदा जा रहा था. अब इसकी कीमत बढ़ाकर 650 रु. कर दी गई है. इस बढ़ोत्तरी से प्रदेश की दुग्ध सहकारी समितियों से जुड़े हुए 1 लाख 80 हजार दुग्ध सप्लायरों को प्रति लीटर दो से ढाई रुपए तक का लाभ मिलने लगा है. इसलिए इन अतिरिक्त खर्च से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए आम उपभोक्ताओं के लिए दूध के दाम बढ़ाए गए.

Intro:Body:

sanchi milk


Conclusion:
Last Updated : Oct 6, 2019, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.