ETV Bharat / state

Stone Pelting in MP: पथराव की घटनाओं पर एक्शन में प्रशासन - Stones at RSS camp in Neemuch

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में हिंदूवादी संगठन इन दिनों धन संग्रह के लिए अभियान चला रहे हैं और रैली निकाल कर धन का संग्रह कर रहे हैं, लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार हिंदूवादी संगठनों पर पथराव (stone pelting in MP) के मामले सामने आ रहे हैं.

Incidents of stone pelting in MP
हिंदूवादी संगठनों पर पथराव की घटनाएं
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 8:41 PM IST

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया. मंदिर के भूमी पूजन के बाद से ही देश में हिंदूवादी संगठन धन संग्रह के लिए जुट गए हैं. देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धन संग्रह के लिए अभियान चला कर संगठन जन संपर्क कर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार हिंदूवादी संगठनों पर पथराव (stone pelting in MP) के मामले सामने आ रहे हैं. हलांकि प्रशासन भी लगातार पत्थर बाजों पर कार्रवाई करने लगा है.

हिंदूवादी संगठनों ने सीएम से की मुलाकात

हिंदूवादी संगठनों पर हो रहे पथराव के बाद जहां प्रशासन सक्रिय हो गया है, वहीं संगठन भी इसका विरोध कर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौप रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है.

यहां सामने आए पथराव के मामले

  • मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा
    Incidents of stone pelting in MP
    मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा

मंदसौर में में राम जन्मभूमि जन जागरण को लेकर रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीत तनातनी हो गई. इस मामले में जहां विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने तोड़फोड़ की है. तो वहीं घायल युवकों का कहना है कि उनसे पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगा दी गई.

  • उज्जैन में रैली पर पथराव
    Incidents of stone pelting in MP
    उज्जैन में रैली पर पथराव

25 दिसंबर को युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जहां ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

  • इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव
    Incidents of stone pelting in MP
    इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

29 दिसंबर को इंदौर के देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

  • नीमच में RSS शिविर पर पथराव
    Incidents of stone pelting in MP
    नीमच में RSS शिविर पर पथराव

उपनगर नीमच सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में 27 दिसंबर अचानक पत्थरबाजी होने लगी, दोपहर 12 बजे के करीब भोजन सत्र में विद्यार्थी खाना खाने के लिए अपनी थालियां लेने गए थे तभी अज्ञात व्यक्तियों ने शिविर पर भवन के पीछे से पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी.

एक्शन में प्रशासन

Incidents of stone pelting in MP
एक्शन में प्रशासन

इंदौर के देपालपुर तहसील के गौतमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन खेड़ी गांव में मंगलवार को राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण वाहन रैली निकाली गई थी, जिसमें विशेष वर्ग के लोगों द्वारा पथराव की स्थिति निर्मित कर दी गई थी. वहीं इस घटना के बाद दो दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन किया. मंदिर के भूमी पूजन के बाद से ही देश में हिंदूवादी संगठन धन संग्रह के लिए जुट गए हैं. देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी धन संग्रह के लिए अभियान चला कर संगठन जन संपर्क कर रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में लगातार हिंदूवादी संगठनों पर पथराव (stone pelting in MP) के मामले सामने आ रहे हैं. हलांकि प्रशासन भी लगातार पत्थर बाजों पर कार्रवाई करने लगा है.

हिंदूवादी संगठनों ने सीएम से की मुलाकात

हिंदूवादी संगठनों पर हो रहे पथराव के बाद जहां प्रशासन सक्रिय हो गया है, वहीं संगठन भी इसका विरोध कर कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौप रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री इंदौर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को कार्रवाई को लेकर आश्वासन दिया है.

यहां सामने आए पथराव के मामले

  • मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा
    Incidents of stone pelting in MP
    मंदसौर में रैली के दौरान हंगामा

मंदसौर में में राम जन्मभूमि जन जागरण को लेकर रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान दो पक्षों के बीत तनातनी हो गई. इस मामले में जहां विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने तोड़फोड़ की है. तो वहीं घायल युवकों का कहना है कि उनसे पर्स-चेन लूटकर बाइक में आग लगा दी गई.

  • उज्जैन में रैली पर पथराव
    Incidents of stone pelting in MP
    उज्जैन में रैली पर पथराव

25 दिसंबर को युवा मोर्चा और हिंदू संगठन ने रैली निकाली थी, जहां ट्रैफिक होने की वजह से रैली में शामिल कार्यकर्ताओं की गाड़ी विशेष समुदाय के व्यक्ति की गाड़ी से टकरा गई. इसी बीच दोनों में विवाद की स्थिति बन गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के परिजन के घर पर पथराव होने लगा. इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां स्थिति पर काबू पा लिया गया. इस घटना के बाद हिंदू संगठन और युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

  • इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव
    Incidents of stone pelting in MP
    इंदौर में हिंदू संगठन रैली पर पथराव

29 दिसंबर को इंदौर के देपालपुर तहसील के चंदन खेड़ीगांव में स्थानीय नव युवक चलित भगवा बाईक रैली निकाल रहे थे. इसी दौरान अचनाक एक समुदाय के लोगों ने बाइक चालकों पर पथराव कर दिया. पथराव से मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. जिसके बाद पत्थर लगने से कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए.

  • नीमच में RSS शिविर पर पथराव
    Incidents of stone pelting in MP
    नीमच में RSS शिविर पर पथराव

उपनगर नीमच सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में 27 दिसंबर अचानक पत्थरबाजी होने लगी, दोपहर 12 बजे के करीब भोजन सत्र में विद्यार्थी खाना खाने के लिए अपनी थालियां लेने गए थे तभी अज्ञात व्यक्तियों ने शिविर पर भवन के पीछे से पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी.

एक्शन में प्रशासन

Incidents of stone pelting in MP
एक्शन में प्रशासन

इंदौर के देपालपुर तहसील के गौतमपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदन खेड़ी गांव में मंगलवार को राम मंदिर निर्माण के लिए जन जागरण वाहन रैली निकाली गई थी, जिसमें विशेष वर्ग के लोगों द्वारा पथराव की स्थिति निर्मित कर दी गई थी. वहीं इस घटना के बाद दो दिनों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.