भोपाल। राजधानी में साहित्य और कला उत्सव का दूसरा संस्करण इस साल फिर से भारत भवन में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा है. इसमें हिंदी भाषा के साथ अंग्रेजी साहित्य के साहित्यकार और लेखक बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
सम्मेलन की जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता राघव चंद्रा ने बताया कि भोपाल साहित्य उत्सव में इस बार न केवल साहित्य बल्कि राजनीति, पर्यावरण, मैनेजमेंट और इतिहास के बारे में भी कई सेशन रखे गए हैं.
3 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में करीब 56 सेशन होंगे, जिसमें 80 साहित्यकारों और लेखक शामिल होने वाले हैं. इस बार पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए भी इससे संबंधित मुद्दों जैसे जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग पर शोधकर्ता और लेखक अपने विचार रखेंगे.