भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 82 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हालांकि 30 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 93 विधि मान्य उम्मीदवार थे, जिनमें से 11 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र वपास ले लिया है.
नाम वापसी के बाद संसदीय क्षेत्र देवास के (अजा) 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं उज्जैन (अजा) में 9 उम्मीदवार, मंदसौर में 13 उम्मीदवार, रतलाम ( अजजा )में 9 उम्मीदवार, धार (अजजा ) में 7, इंदौर में 20 उम्मीदवार, खरगोन (अजजा )में 7 और खंडवा में 11 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं रतलाम (अजजा )में 12 उम्मीदवार में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है, जबकि धार (अजजा ) में 8 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है. वहीं इंदौर में 23 में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है, खरगोन (अजजा ) में 8 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने नाम वापसी की है और खंडवा में 14 में से 3 उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है.
19 मई को होगी वोटिंग
चौथे चरण के लिए इन संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होना है. मध्यप्रदेश में चौथे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 11 हजार 202 सेवा मतदाता हैं. इनमें से संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 3 हजार 43, उज्जैन ( अजा ) में एक हजार 586, मंदसौर में 2 हजार 629, रतलाम (अजजा ) में 499, धार (अजजा ) में 1 हजार 303, इंदौर में 1 हजार 104, खरगोन (अजजा ) में 373 और खंडवा में 665 सेवा मतदाता हैं. इन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों की सूची फाइनल होने के बाद सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट जारी किए जाएंगे. संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने सेवा मतदाताओं की नामावली का अंतिम डाटा अपलोड कर दिया है.