ETV Bharat / state

MP में चौथे चरण के चुनाव में 8 सीटों पर 82 प्रत्याशी चुनाव मैदान में - विधि मान्य उम्मीदवार

एमपी में चौथे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 82 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 19 मई को मतदान होगा.

चौथे चरण में 82 उम्मीदवार
author img

By

Published : May 3, 2019, 8:55 AM IST


भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 82 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हालांकि 30 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 93 विधि मान्य उम्मीदवार थे, जिनमें से 11 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र वपास ले लिया है.

चौथे चरण में 82 उम्मीदवार

नाम वापसी के बाद संसदीय क्षेत्र देवास के (अजा) 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं उज्जैन (अजा) में 9 उम्मीदवार, मंदसौर में 13 उम्मीदवार, रतलाम ( अजजा )में 9 उम्मीदवार, धार (अजजा ) में 7, इंदौर में 20 उम्मीदवार, खरगोन (अजजा )में 7 और खंडवा में 11 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं रतलाम (अजजा )में 12 उम्मीदवार में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है, जबकि धार (अजजा ) में 8 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है. वहीं इंदौर में 23 में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है, खरगोन (अजजा ) में 8 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने नाम वापसी की है और खंडवा में 14 में से 3 उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है.

19 मई को होगी वोटिंग
चौथे चरण के लिए इन संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होना है. मध्यप्रदेश में चौथे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 11 हजार 202 सेवा मतदाता हैं. इनमें से संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 3 हजार 43, उज्जैन ( अजा ) में एक हजार 586, मंदसौर में 2 हजार 629, रतलाम (अजजा ) में 499, धार (अजजा ) में 1 हजार 303, इंदौर में 1 हजार 104, खरगोन (अजजा ) में 373 और खंडवा में 665 सेवा मतदाता हैं. इन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों की सूची फाइनल होने के बाद सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट जारी किए जाएंगे. संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने सेवा मतदाताओं की नामावली का अंतिम डाटा अपलोड कर दिया है.


भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद अब 82 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. हालांकि 30 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 93 विधि मान्य उम्मीदवार थे, जिनमें से 11 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र वपास ले लिया है.

चौथे चरण में 82 उम्मीदवार

नाम वापसी के बाद संसदीय क्षेत्र देवास के (अजा) 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं उज्जैन (अजा) में 9 उम्मीदवार, मंदसौर में 13 उम्मीदवार, रतलाम ( अजजा )में 9 उम्मीदवार, धार (अजजा ) में 7, इंदौर में 20 उम्मीदवार, खरगोन (अजजा )में 7 और खंडवा में 11 विधि मान्य उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. वहीं रतलाम (अजजा )में 12 उम्मीदवार में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिया है, जबकि धार (अजजा ) में 8 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया है. वहीं इंदौर में 23 में से 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया है, खरगोन (अजजा ) में 8 उम्मीदवारों में से 1 उम्मीदवार ने नाम वापसी की है और खंडवा में 14 में से 3 उम्मीदवार ने नाम वापस ले लिया है.

19 मई को होगी वोटिंग
चौथे चरण के लिए इन संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होना है. मध्यप्रदेश में चौथे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 11 हजार 202 सेवा मतदाता हैं. इनमें से संसदीय क्षेत्र देवास (अजा) में 3 हजार 43, उज्जैन ( अजा ) में एक हजार 586, मंदसौर में 2 हजार 629, रतलाम (अजजा ) में 499, धार (अजजा ) में 1 हजार 303, इंदौर में 1 हजार 104, खरगोन (अजजा ) में 373 और खंडवा में 665 सेवा मतदाता हैं. इन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों की सूची फाइनल होने के बाद सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट जारी किए जाएंगे. संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ने सेवा मतदाताओं की नामावली का अंतिम डाटा अपलोड कर दिया है.

Intro:चौथे चरण में 8 सीटों पर 82 विधि मान्य अभ्यार्थी मैदान में वहीं 11 हजार 202 सेवा मतदाता


भोपाल | लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत प्रदेश में चौथे चरण देश के सातवें चरण में 8 संसदीय क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद 82 विधि मान्य अभ्यार्थी चुनाव मैदान में हैं क्षेत्रों में 30 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 93 विधि मान्य अभ्यार्थी थे जिनमें से 11 विद्यार्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया है . चौथे चरण के लिए इन संसदीय क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होना है .


Body:नाम वापसी के बाद संसदीय क्षेत्र देवास (अजा ) में 6 अभ्यार्थी चुनावी मैदान में हैं तो वहीं उज्जैन (अजा) मे 9 , मंदसौर में 13, रतलाम ( अजजा )मै 9 , धार (अजजा ) में 7 , इंदौर में 20 , खरगोन (अजजा ) मैं 7 और खंडवा में 11 विधि मान्य अभ्यार्थी चुनावी मैदान में है .


रतलाम (अजजा )में 12 अभ्यर्थी में से 3 अभ्यार्थियों ने नाम वापस ले लिया है , धार (अजजा ) 8 अभ्यार्थी में से 1 अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया है तो वहीं इंदौर में 23 अभ्यर्थियों में से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है , खरगोन (अजजा ) में 8 अभ्यर्थियों में से 1 अभ्यर्थी ने नाम वापसी की है और खंडवा में 14 अभ्यर्थियों में से 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है .


Conclusion:लोक सभा निर्वाचन 2019 में मध्यप्रदेश में चौथे चरण की 8 लोकसभा सीटों पर 11 हजार 202 सेवा मतदाता है . इनमें से संसदीय क्षेत्र देवास (अजा ) मे 3 हजार 43 , उज्जैन ( अजा )में एक हजार 586 , मंदसौर में 2 हजार 629 , रतलाम (अजजा ) में 499 , धार (अजजा ) में 1 हजार 303 , इंदौर में 1 हजार 104 , खरगोन (अजजा ) मैं 373 एवं खंडवा में 665 सेवा मतदाता है .इन क्षेत्रों में अभ्यर्थियों की सूची फाइनल होने के बाद सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलट जारी किए जाएंगे .


संसदीय क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सेवा मतदाताओं की नामावली का अंतिम डाटा अपलोड कर दिया गया है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.