भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवाती तूफान तौकते का असर दिखना शुरु हो गया है. रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाने के साथ ही बारिश हुई. राजधानी भोपाल में भी रात 10 बजे से गरज-चमक के साथ बारिश हुई. इससे पहले दिन में कई जगह बूंदाबांदी भी होती रही. भोपाल में रात में कुछ देर झमाझम बारिश भी हुई.
भोपाल में हुई तेज बारिश
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक होशंगाबाद, मंदसौर और कटनी जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. इसके अलावा उज्जैन, खंडवा, रतलाम और गुना में भी बारिश देखने को मिली. मौसम विज्ञानी के अनुसार तौकते तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है, जिससे बादल छाने के साथ ही बारिश भी हो रही है. राजधानी में शाम से ही काले घने बाद छाए रहे. इसके बाद कुछ इलाकों में तेज हवा चलने के साथ रिमझिम बारिश भी हुई.
पश्चिमी मध्य प्रदेश में असर
मौसम विभाग के अनुसार तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मप्र में देखने को मिलेगा. इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है. यहां पर तेज हवा, गरज, चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस तरह की स्थिति 19 मई तक बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने पहले से ही जताई है.
इन जिलों में दिखा असर
- उज्जैन- शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश इसके साथ ही महिदपुर, घट्टिया में तेज बारिश हुई.
- मंदसौर- शहर में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदीऔर शामगढ़ में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश.
- रतलाम- जिले के कई क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. आंधी-तूफान का भी दिखा असर.
- होशंगाबाद- जिले में कई क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई. मंडी में समर्थन मूल्य का गेहूं भीगा.
- कटनी- जिले में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश देखने को मिली. खुले में पड़ा गेहूं भीगा.
- खंडवा- जिले में दोपहर से ही बादल छाए रहे, शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई.
दो दिनों तक चलेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों तक तौकते तूफान (tauktae storm) का असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने प्रदेश के इंदौर, भोपाल, उज्जैन और होशंगाबाद संभागों के साथ ही 12 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 35 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलने का अनुमान है. यह बारिश अरब सागर के दक्षिण-पूर्व में बने तौकते तूफान के कारण होगी, इसका असर 19 मई तक रहेगा और 20 मई के बाद यह कमजोर हो जाएगा.
यहां पर है बारिश का येलो अलर्ट
भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह और टीकमगढ़ जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. यहां पर हवाओं की रफ्तार 35 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 19 मई के बाद तापमान में वृद्धि होगा और 24 मई के बाद गर्मी बढ़ने लगेगी.
मानसून आने में हफ्ते भर की देरी
प्रदेश में मानसून 13 से 14 जून के बीच सक्रिय होना माना जाता है. मौसम विभाग द्वारा मानसून आने की आधिकारिक घोषणा की जाती है. मौसम विज्ञानी के अनुसार बीते कुछ वर्षों में मानसून 20 जून के बाद ही प्रदेश में सक्रिय हो रहा है. मानसून की पहली बारिश केरल में शुरु होती है, जिसका समय 1 जून तय किया गया है. बीते कुछ वर्षों में केरल में भी मानसून तय समय पर नहीं पहुंच रहा है, इसलिए इसका असर प्रदेश के मानसून पर पड़ रहा है और इस बार भी यह करीब 1 हफ्ते देरी से प्रदेश में प्रवेश करने वाला है.