ETV Bharat / state

कांग्रेस ऑफिस के सामने खूब बजा बैंड-बाजा, जानिए बैंड वालों ने क्यों कहा 'थैंक्यू सीएम'

author img

By

Published : Mar 15, 2019, 11:17 PM IST

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने के फैसले को लेकर विपक्ष जहां उनके फैसले की आलोचना कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इस फैसले पर आभार और बैंड बजाकर खुशी जताई जा रही है. जानिए क्यों..?

कांग्रेस कार्यालय के बाहर बजे बैंड-बाजे

भोपाल। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में बैंड-बाजे वालों की भी पूछपरख बढ़ गई है, लेकिन भोपाल में बिना किसी शादी के बैंड बजाते देखकर लोग भी उन्हें देखकर ठिठक गए, क्योंकि वजह ही कुछ खास थी. हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताते हैं वो खास वजह..

कांग्रेस ऑफिस के सामने खूब बजा बैंड-बाजा, जानिए बैंड वालों ने क्यों कहा 'थैंक्यू सीएम'

ये किसी शादी समारोह का नहीं, बल्कि कांग्रेस भवन के सामने का नजारा है. यहां बैंड-बाजे वालों को फुल ड्रेस में एक से बढ़कर एक धुनें बजाता देखकर लोग भी ठहरने को मजबूर हो गए. हर कोई ये जानना चाहता था कि कांग्रेस भवन के ठीक सामने ये बैंड क्यों बजाया जा रहा है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. तो हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.

दरअसल कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बैंड-बाजा ट्रेनिंग स्कूल खोलने की बात कही थी. वैसे तो इस बयान को लेकर कमलनाथ सीधे विपक्ष के निशाने पर आ गए थे और उनकी भारी आलोचना हुई थी कि क्या अब सरकार युवाओं को बैंड वाला बनाएगी. लेकिन इस फैसले से बैंड-बाजे वाले बेहद खुश हैं और यही वजह है कि गुरूवार को एक बैंड ग्रुप ने सीएम के फैसले पर खुशी जताते हुए कांग्रेस कार्यालय के सामने जमकर बैंड बाजा बजाया.


बैंड बाजा वालों का कहना है कि कमलनाथ सरकार ऐसी पहली सरकार है, जो बैंड वालों की भी सुध ले रही है. सरकार का ये फैसला स्वागत योग्य है. यह फैसला बैंड के हुनर को संरक्षित करेगा. कांग्रेस कार्यालय के सामने बैंड बाजा बजाने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सीएम का ये फैसला ऐतिहासिक है. खासकर उन लोगों के लिए जो रोजी-रोटी के लिए बैंड बजाने का काम करते हैं, इसलिए बैंड बजाने वाले भी सीएम का आभार जताने के लिए कांग्रेस कार्यालय आए हैं. वे ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने के फैसले से काफी खुश है.

भोपाल। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में बैंड-बाजे वालों की भी पूछपरख बढ़ गई है, लेकिन भोपाल में बिना किसी शादी के बैंड बजाते देखकर लोग भी उन्हें देखकर ठिठक गए, क्योंकि वजह ही कुछ खास थी. हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताते हैं वो खास वजह..

कांग्रेस ऑफिस के सामने खूब बजा बैंड-बाजा, जानिए बैंड वालों ने क्यों कहा 'थैंक्यू सीएम'

ये किसी शादी समारोह का नहीं, बल्कि कांग्रेस भवन के सामने का नजारा है. यहां बैंड-बाजे वालों को फुल ड्रेस में एक से बढ़कर एक धुनें बजाता देखकर लोग भी ठहरने को मजबूर हो गए. हर कोई ये जानना चाहता था कि कांग्रेस भवन के ठीक सामने ये बैंड क्यों बजाया जा रहा है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. तो हम आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह.

दरअसल कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में बैंड-बाजा ट्रेनिंग स्कूल खोलने की बात कही थी. वैसे तो इस बयान को लेकर कमलनाथ सीधे विपक्ष के निशाने पर आ गए थे और उनकी भारी आलोचना हुई थी कि क्या अब सरकार युवाओं को बैंड वाला बनाएगी. लेकिन इस फैसले से बैंड-बाजे वाले बेहद खुश हैं और यही वजह है कि गुरूवार को एक बैंड ग्रुप ने सीएम के फैसले पर खुशी जताते हुए कांग्रेस कार्यालय के सामने जमकर बैंड बाजा बजाया.


बैंड बाजा वालों का कहना है कि कमलनाथ सरकार ऐसी पहली सरकार है, जो बैंड वालों की भी सुध ले रही है. सरकार का ये फैसला स्वागत योग्य है. यह फैसला बैंड के हुनर को संरक्षित करेगा. कांग्रेस कार्यालय के सामने बैंड बाजा बजाने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि सीएम का ये फैसला ऐतिहासिक है. खासकर उन लोगों के लिए जो रोजी-रोटी के लिए बैंड बजाने का काम करते हैं, इसलिए बैंड बजाने वाले भी सीएम का आभार जताने के लिए कांग्रेस कार्यालय आए हैं. वे ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने के फैसले से काफी खुश है.

Intro:भोपाल।मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने के फैसले को लेकर विपक्ष जहां उनके फैसले की आलोचना कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस फैसले पर आभार और खुशी भी जताई जा रही है। कमलनाथ सरकार के इस फैसले को लेकर आज बैंड पार्टी के लोगों ने पीसीसी पहुंचकर खुशी जताते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि पहेली कोई सरकार है जो बैंड वालों की सुध ले रही है।


Body:धानुक बंशकार बांस शिल्पी समाज संगठन द्वारा आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर कमलनाथ सरकार के फैसले पर खुशी जताई गई।समाज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का अभिनंदन व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार का यह फैसला उनकी समाज के हुनर को संरक्षित करने के लिए ऐतिहासिक फैसला है। समाज का कहना है कि लघु और सूक्ष्म उद्योग की बैंड व्यवसाय एक महत्वपूर्ण इकाई है। इस अवसर पर बैंड पार्टी के लोगों ने एक से एक धुन बजाकर पीसीसी में कांग्रेस सरकार का और मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार माना है। गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने की बात की है। बैंड ट्रेनिंग स्कूल में बाकायदा बैंड ट्रेनिंग के कोर्स चलाए जाएंगे। जो व्यवसायिक रूप से तो महत्वपूर्ण रहेंगे ही इसके अलावा पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बल में होने वाली भर्ती में सहायक साबित होंगे।


Conclusion:इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो एक गरीब पिछड़े तबके के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है।खासकर उस तबके के लिए कि जो बैंड बजा कर अपनी रोटी रोजी कमाने का काम करता है। उस वर्ग को प्रोत्साहन देने और कला को प्रोत्साहन देने के लिए छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग स्कूल खोलने का फैसला किया है। ताकि उनकी कला और हुनर को प्रोत्साहन मिले। यह समाज का परंपरागत काम है। ट्रेनिंग स्कूल के अंदर ट्रेनिंग लेकर देश विदेश में प्रदेश का नाम रोशन करें। यह सब लोग कमलनाथ जी के निर्णय का आभार मानने आए हैं। लोगों का मानना है कि गरीब तबके के लिए कमलनाथ जी का यह ऐतिहासिक फैसला है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.