भोपाल। | विदिशा जिले के सिरोंज में बिजली विभाग कार्यालय में कार्यरत सुनील डांगी के अधिकारियों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी. जिसे लेकर राजधानी के मयूर पार्क में सपाक्स समाज द्वारा सुनील दांगी को श्रद्धांजलि देते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया. इस कैंडल मार्च में भारी संख्या में लोगों ने एकमत होकर प्रशासन से सुनील दांगी को न्याय दिलाने की मांग की है.
सुनील दांगी बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे. आत्महत्या के बाद उन्होंने एक सुसाइड नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने अपने तीन अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. करीब 2 महीने बाद प्रशासन ने इस मामले में दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया है.