ETV Bharat / state

कमलनाथ के निवास पर हुई कांग्रेस की अहम बैठक, उपचुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति - 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

कांग्रेस कार्यालय के बजाए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जहां उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसके अलावा बीजेपी की नाकामी को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने के लिए कहा गया है.

Congress hold meeting
कांग्रेस की बैठक
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:52 AM IST

भोपाल। प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा के उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि जो बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जानी चाहिए थी, वह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर देर शाम आयोजित की गई है. इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया है. साथ ही बीजेपी की नाकामी को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आवाहन कांग्रेस ने किया है.

इस बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में आगामी 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में ओबीसी की भागीदारी दिए जाने को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है.

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा होगी. सभी को सुना जायेगा और सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. सबको कांग्रेस के कामों को लेकर जनता के सामने जाना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत ही कम समय काम करने को मिला है, लेकिन उस कम समय में हर वर्ग का ध्यान रख कर काम किया है.

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम भी किया है. जिस तरह से वर्तमान में बीजेपी सरकार काम कर रही है, उससे जाहिर होता है कि उसने जनता के साथ धोखा किया है और जिस तरह से 22 विधायकों को अपने पक्ष में करके जानबूझकर एक स्थिर सरकार को गिराया है, उसे प्रदेश की जनता ने भी देखा है सत्ता की लालसा में बीजेपी सब कुछ भूल चुकी है. यही वजह है कि उन्होंने कई जनहितेषी योजनाओं को भी बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस द्वारा शुरू की गई किसान कर्जमाफी को लेकर भी बीजेपी सरकार ने कोई स्थाई निर्णय अब तक नहीं लिया है. आज जनता लगातार परेशान हो रही है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ बीजेपी को जवाब देगा.

कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के हर जिले में ब्लॉक स्तर तक संगठन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है. कमलनाथ सरकार ने 15 महीने के अल्प कार्यकाल में जो जन हितैषी निर्णय लिए हैं, वह आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.

महासचिव ने कहा कमलनाथ ने मांग की है कि जिन विधानसभाओं में उपचुनाव होना है, वहां पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए. पिछड़े वर्ग विभाग के पदाधिकारी गांव, मोहल्लो, चौराहों पर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा करें. चाय चौपाल चर्चा के कार्यक्रम के माध्यम से कमलनाथ सरकार के जन हितैषी कामों, बीजेपी के झूठ और फरेब सहित गद्दार (22 विधायक) जो धोखा देकर गए हैं, उनकी हकीकत को जनता के सामने ले कर जाएंगे.

महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग पूरी सक्रियता से 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर काम करके फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगा, जहां पिछड़े वर्ग के जीतने वाले साथी को टिकट दी जायेगी.

भोपाल। प्रदेश में होने वाले 24 विधानसभा के उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. हालांकि जो बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की जानी चाहिए थी, वह पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित निवास पर देर शाम आयोजित की गई है. इस बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया है. साथ ही बीजेपी की नाकामी को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आवाहन कांग्रेस ने किया है.

इस बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में आगामी 24 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में ओबीसी की भागीदारी दिए जाने को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है.

बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा होगी. सभी को सुना जायेगा और सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी. सबको कांग्रेस के कामों को लेकर जनता के सामने जाना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत ही कम समय काम करने को मिला है, लेकिन उस कम समय में हर वर्ग का ध्यान रख कर काम किया है.

इसके अलावा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने का काम भी किया है. जिस तरह से वर्तमान में बीजेपी सरकार काम कर रही है, उससे जाहिर होता है कि उसने जनता के साथ धोखा किया है और जिस तरह से 22 विधायकों को अपने पक्ष में करके जानबूझकर एक स्थिर सरकार को गिराया है, उसे प्रदेश की जनता ने भी देखा है सत्ता की लालसा में बीजेपी सब कुछ भूल चुकी है. यही वजह है कि उन्होंने कई जनहितेषी योजनाओं को भी बंद कर दिया है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस द्वारा शुरू की गई किसान कर्जमाफी को लेकर भी बीजेपी सरकार ने कोई स्थाई निर्णय अब तक नहीं लिया है. आज जनता लगातार परेशान हो रही है. विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ बीजेपी को जवाब देगा.

कांग्रेस कमेटी के महासचिव पवन कुमार पटेल ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल के नेतृत्व में प्रदेश के हर जिले में ब्लॉक स्तर तक संगठन पूरी सक्रियता के साथ काम कर रहा है. कमलनाथ सरकार ने 15 महीने के अल्प कार्यकाल में जो जन हितैषी निर्णय लिए हैं, वह आज मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.

महासचिव ने कहा कमलनाथ ने मांग की है कि जिन विधानसभाओं में उपचुनाव होना है, वहां पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाए. पिछड़े वर्ग विभाग के पदाधिकारी गांव, मोहल्लो, चौराहों पर छोटी-छोटी नुक्कड़ सभा करें. चाय चौपाल चर्चा के कार्यक्रम के माध्यम से कमलनाथ सरकार के जन हितैषी कामों, बीजेपी के झूठ और फरेब सहित गद्दार (22 विधायक) जो धोखा देकर गए हैं, उनकी हकीकत को जनता के सामने ले कर जाएंगे.

महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने कहा कि पिछड़ा वर्ग पूरी सक्रियता से 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर काम करके फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएगा, जहां पिछड़े वर्ग के जीतने वाले साथी को टिकट दी जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.