भोपाल। कमला पार्क के पास बन रहे आर्च ब्रिज और रानी कमलापति की मूर्ति को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. महापौर द्वारा प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह की सहमति के बाद कार्यक्रम में नहीं आने पर अब मंत्री गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. गोविंद सिंह ने कहा है कि कलेक्टर ने अनावरण की कोई परमिशन नहीं दी थी और न ही इसका कोई प्रस्ताव उनके पास पहुंचा था.
कलेक्टर तरुण कुमार को भी इस बात की जानकारी नहीं है. साथ ही गोविंद सिंह ने महापौर आलोक शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जो अवैध काम है और मनमाने तरीके से मूर्ति लगाने का फैसला है ये सभी महापौर द्वारा करवाया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेता इसका विरोध कर रहे हैं इसलिए उन्होंने जाना उचित नहीं समझा.
बता दें इलाके की स्थानीय पार्षद शबिस्ता जकी ने अपने समर्थकों के साथ मूर्ति अनावरण के दौरान हंगामा किया था. पार्षद का आरोप था कि आर्च ब्रिज अभी पूरा बना नहीं है उसको बनाने को लेकर विवाद बना हुआ है उसके बावजूद ब्रिज के पास बनी रानी कमलापति की मूर्ति अनावरण कर दिया जो सरासर गलत है.