भोपाल। शहर में EVM और VVPAT की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है. भोपाल के पुराने जेल में स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है, जहां ईवीएम और वीवीपीएट की सुरक्षा के लिए दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने बाहर डेरा जमा लिया है, जिसकी व्यवस्था इलेक्शन कमीशन ने की है.
जिस रूम में कांग्रेस और बीजेपी नेता एक साथ बैठे हुए हैं, वहां पर प्रशासन की तरफ से एसी भी लगाया गया है. इसके अलावा स्ट्रांग रूम के अंदर सीसीटीवी लगाए गए हैं, सुरक्षा के लिहाज से इन कैमरों का आउटपुट रूम में ही दिया गया है. यहीं से कांग्रेस और बीजेपी के प्रतिनिधि 24 घंटे अंदर की निगरानी करेंगे.
वहीं प्रशासन की तरफ से ये भी फैसला लिया गया है कि बीच-बीच में दोनों दलों के प्रतिनिधियों को अधिकारियों के साथ अंदर ले जाकर ईवीएम को दिखाया जाएगा. कांग्रेस और बीजेपी ने बकायदा अपने कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की शिफ्ट के हिसाब से ड्यूटी लगाई है.