ETV Bharat / state

ट्वीट ब्लॉक होने पर भड़के दिग्विजय सिंह, कहा- 'राजनीति से प्रेरित है ट्वीटर'

मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के राज्‍यसभा सासंद दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर उनके ट्वीट ब्लॉक करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि ट्विटर संवेदनशील सामग्री का कारण बताकर उनके ट्वीट रोक रहा है. इस मामले में उन्होंने ट्विटर के राष्ट्रीय प्रमुख से प्रतिक्रिया भी मांगी है.

digvijay singh
ट्वीटर ब्लॉक होने पर भड़के दिग्वजिय सिंह
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 10:05 PM IST

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट को ब्लॉक किए जाने पर ट्विटर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ लिखना संवेदनशील मैटर है, तो आप (ट्विटर प्रबंधन) राजनीति से प्रेरित है.

digvijay singh
ट्वीटर ब्लॉक होने पर भड़के दिग्वजिय सिंह

दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कुछ ट्वीट गुरुवार को अचानक ब्लॉक होने लगे. इसकी जानकारी उन्हें उनके कुछ प्रशंसकों ने दी. इसके बाद उन्होंने ट्विटर प्रबंधन से इसकी शिकायत करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ लिखना संवेदनशील मैटर है, तो आप (ट्विटर प्रबंधन) राजनीति से प्रेरित हैं. ऐसा आपको अधिकार नहीं है. मैं पहले भी आपके प्रबंधन से इस सबंध में आपके व्यवहार की शिकायत कर चुका हूं, लेकिन उसका कोई जबाव नहीं आया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने आप को भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बताया है.

एक दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'मैं भारत का जिम्मेदार नागरिक हूं, जिसे दो बार लोकसभा में चुना गया है और दो बार राज्यसभा से भी चुनकर भेजा गया हूं. मैं मध्य प्रदेश में मंत्री रहा हूं और दस साल राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं. मैं कोई आपत्तिजनक ट्वीट क्यों करूंगा ?

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट को ब्लॉक किए जाने पर ट्विटर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ लिखना संवेदनशील मैटर है, तो आप (ट्विटर प्रबंधन) राजनीति से प्रेरित है.

digvijay singh
ट्वीटर ब्लॉक होने पर भड़के दिग्वजिय सिंह

दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कुछ ट्वीट गुरुवार को अचानक ब्लॉक होने लगे. इसकी जानकारी उन्हें उनके कुछ प्रशंसकों ने दी. इसके बाद उन्होंने ट्विटर प्रबंधन से इसकी शिकायत करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ लिखना संवेदनशील मैटर है, तो आप (ट्विटर प्रबंधन) राजनीति से प्रेरित हैं. ऐसा आपको अधिकार नहीं है. मैं पहले भी आपके प्रबंधन से इस सबंध में आपके व्यवहार की शिकायत कर चुका हूं, लेकिन उसका कोई जबाव नहीं आया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने आप को भारत का एक जिम्मेदार नागरिक बताया है.

एक दूसरे ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि 'मैं भारत का जिम्मेदार नागरिक हूं, जिसे दो बार लोकसभा में चुना गया है और दो बार राज्यसभा से भी चुनकर भेजा गया हूं. मैं मध्य प्रदेश में मंत्री रहा हूं और दस साल राज्य का मुख्यमंत्री रहा हूं. मैं कोई आपत्तिजनक ट्वीट क्यों करूंगा ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.