ETV Bharat / state

बेटी होने पर पति ने दिया मोबाइल पर तीन तलाक़ - भोपाल में मोबाइल पर तलाक

तीन तलाक बैन होने के बाद भी भोपाल में एक पति ने पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया. पति ने जरा सी बात के चलते पत्नी को तलाक दे दिया.

पीड़ित महिला
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 7:32 PM IST

भोपाल। केंद्र सरकार भले ही तीन तलाक पर रोक लगाने की बात कह रही है, लेकिन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से तीन तलाक का मामला सामने आया है. ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित एक पति ने बेटी होने पर पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया.


पति ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी भी कर ली. पीड़ित महिला के मुताबिक जब वह गर्भवती हुई, तो पति ने उससे पहले ही कह दिया था, कि अगर बेटा होगा, तो वह उसे अपने साथ रखेगा. लेकिन जब बेटी होने की जानकारी मिली तो उसने फोन करके अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलान


पीड़िता ने बताया कि गर्भावस्था में भी पति उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. इसके बाद जब पत्नी को बेटी हुई तो पति ने फोन पर तीन तलाक कहकर उसे तलाक दिया और दूसरी शादी कर ली. पीड़िता का आरोप है, कि पति और उसकी मां दहेज के लिए भी उसे कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं. जिसके बाद उसने पिछले साल सितंबर में ऐशबाग थाने में दहेज प्रताड़ना की एफआईआर करवाई थी.

इस मामले में वकील विजय चौधरी ने बताया कि भारत में तीन तलाक को अब गैर कानूनी माना गया है. इसलिए जो भी कार्यवाही होगी वह पूरी प्रक्रिया के तहत होगी. इसमें कार्यवाही उसी धारा के तहत होगी जिसमें मुस्लिम लॉ के तहत गैर कानूनी किया गया है.

भोपाल। केंद्र सरकार भले ही तीन तलाक पर रोक लगाने की बात कह रही है, लेकिन तलाक के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से तीन तलाक का मामला सामने आया है. ऐशबाग थाना क्षेत्र स्थित एक पति ने बेटी होने पर पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया.


पति ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद दूसरी शादी भी कर ली. पीड़ित महिला के मुताबिक जब वह गर्भवती हुई, तो पति ने उससे पहले ही कह दिया था, कि अगर बेटा होगा, तो वह उसे अपने साथ रखेगा. लेकिन जब बेटी होने की जानकारी मिली तो उसने फोन करके अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलान


पीड़िता ने बताया कि गर्भावस्था में भी पति उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था. इसके बाद जब पत्नी को बेटी हुई तो पति ने फोन पर तीन तलाक कहकर उसे तलाक दिया और दूसरी शादी कर ली. पीड़िता का आरोप है, कि पति और उसकी मां दहेज के लिए भी उसे कई बार प्रताड़ित कर चुके हैं. जिसके बाद उसने पिछले साल सितंबर में ऐशबाग थाने में दहेज प्रताड़ना की एफआईआर करवाई थी.

इस मामले में वकील विजय चौधरी ने बताया कि भारत में तीन तलाक को अब गैर कानूनी माना गया है. इसलिए जो भी कार्यवाही होगी वह पूरी प्रक्रिया के तहत होगी. इसमें कार्यवाही उसी धारा के तहत होगी जिसमें मुस्लिम लॉ के तहत गैर कानूनी किया गया है.

Intro:भोपाल- तीन तलाक को सरकार ने देश में बैन कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में आज एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने बेटी होने पर अपनी पत्नी को मोबाइल पर तीन तलाक दिया और उसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली।


Body:पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह गर्भवती हुई तो पति ने उससे कहा यदि तुम्हें बेटा होता है तो मैं तुम्हें अपने साथ रख दूंगा गर्भावस्था के दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया इसके बाद जब पत्नी को बेटी हुई तो पति ने फोन पर तीन तलाक कहकर उसे तलाक दिया और दूसरी शादी कर ली।
महिला का आरोप है कि पति और उसकी मां दहेज के लिए भी उसे कई बार उसे प्रताड़ित कर चुके हैं जिसके बाद उसने पिछले साल सितंबर में ऐशबाग थाने में दहेज प्रताड़ना की एफ आई आ आर करवाई थी।


Conclusion:वहीं इस पूरे मामले में पति के पिता का कहना है कि मेरी पत्नी और बेटा मिलकर मेरी बहू को प्रताड़ित करते थे उसके साथ मारपीट की जाती थी और जब मैं इस बात का विरोध करता था तो मेरे साथ भी मारपीट की जाती थी । मेरे बेटे ने जो अपनी पत्नी के साथ किया उसका मैं पुरजोर विरोध करता हूं यह सरासर गलत है।
Last Updated : Jun 11, 2019, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.