भोपाल। राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाने इंदौर से आई एक केस डायरी आई है. जिसमे महिला ने अपने पति और पति के दोस्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला द्वारा इंदौर पुलिस को दिए गए शिकायती आवेदन में पति पर तीन तलाक देने और उसके दोस्त पर रेप करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला ने शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन तक कर दिया था. लेकिन पति ने बेवफाई की सारी हदें पार कर दीं.
महिला के दो बच्चे हैं : गौतम नगर थाना प्रभारी जहीर खान ने बताया कि पीड़िता की शादी अरशद खान (बदला हुआ नाम) से 2013 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. पति- पत्नी के बीच जब विवाद हुआ तो इसकी खबर उसके पति के दोस्त हबीब सिद्दीकी को पता चली. तब हबीब सिद्दीकी दोनों की सुलह कराने के लिए घर आने लगा. 28 सितंबर को महिला को घर में अकेला पाकर हबीब ने उसके साथ रेप किया. जब महिला ने यह बात अपने पति को बताई तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया.
महिला ने इंदौर पुलिस से की शिकायत : दोनों पुरुषों द्वारा प्रताड़ित महिला नई दिल्ली के लिए चली गई. लेकिन उन्होंने वहां भी उसका पीछा किया. इसके बाद महिला इंदौर लौट आई और एक आश्रम में शरण ली. दोनों आरोपी इंदौर में भी महिला को धमकाने पहुंच गए. दोनों उस पर अपने साथ आने का दबाव बनाने लगे. लेकिन महिला ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई.
कई धाराओं में केस दर्ज : इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए गौतम नगर पुलिस को भेज दिया. पुलिस ने हबीब सिद्दीकी व महिला के पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 294,206 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. (Husband friend raped) (Husband giving triple talaq)