ETV Bharat / state

लोकसभा में दीदी हाफ, विधानसभा में होंगी साफ : नरोत्तम मिश्रा - Narottam Mishra In Bankura West Bengal

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि लोकसभा में दीदी हाफ हो गई जबकि अब विधानसभा चुनाव में साफ हो जाएंगी.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
पश्चिम बंगाल दौरे पर नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 5:54 PM IST

पश्चिम बंगाल/ बेलिएटरे: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने बांकुड़ा जिले के बेलिएटरे में जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
विधानसभा में दीदी साफ हो जाएंगी: नरोत्तम

TMC जाएगी, भाजपा आएगी

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अबकी बार टीएमसी जाएगी और भाजपा आएगी. गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बांकुड़ा जिले के बेलिएटरे में जनसभा में स्थानीय मतदाताओं के उत्साह और उल्लास से साफ है कि वे परिवर्तन का मन बना चुके हैं। जनता ममता बनर्जी की सरकार की अराजकता और माफियाराज से निजात पाने को आतुर है.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
गरीबी का ढोंग करती हैं दीदी : नरोत्तम

'लोकसभा में दीदी हाफ, विधानसभा में साफ'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ममता दीदी हाफ, विधानसभा चुनावों में साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव से ही बीजेपी ने अपना जनाधार पुख्ता करना शुरू कर दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई मानने को तैयार नहीं था कि पार्टी को अच्छी सफलता मिलेगी. अगले विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें आएंगी.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
टीएमसी जाएगी, बीजेपी आएगी: नरोत्तम मिश्रा

'गरीबी का ढोंग कर रही ममता बनर्जी'

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मां, माटी और मानुष का दम भरने वाली ममता बनर्जी बात गरीबों की करती हैं, लेकिन काम अमीरों के. वे टूटी चप्पलें पहन कर गरीबी का ढोंग करती घूमती हैं, जबकि उनके भाई-भतीजे माफिया को संरक्षण देकर करोड़पति हो गए.

पश्चिम बंगाल/ बेलिएटरे: मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा ने बांकुड़ा जिले के बेलिएटरे में जनसभा को संबोधित किया. गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
विधानसभा में दीदी साफ हो जाएंगी: नरोत्तम

TMC जाएगी, भाजपा आएगी

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि अबकी बार टीएमसी जाएगी और भाजपा आएगी. गृहमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बांकुड़ा जिले के बेलिएटरे में जनसभा में स्थानीय मतदाताओं के उत्साह और उल्लास से साफ है कि वे परिवर्तन का मन बना चुके हैं। जनता ममता बनर्जी की सरकार की अराजकता और माफियाराज से निजात पाने को आतुर है.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
गरीबी का ढोंग करती हैं दीदी : नरोत्तम

'लोकसभा में दीदी हाफ, विधानसभा में साफ'

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में ममता दीदी हाफ, विधानसभा चुनावों में साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि 2016 के विधानसभा चुनाव से ही बीजेपी ने अपना जनाधार पुख्ता करना शुरू कर दिया था. 2019 के लोकसभा चुनाव में कोई मानने को तैयार नहीं था कि पार्टी को अच्छी सफलता मिलेगी. अगले विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें आएंगी.

home-minister-of-madhya-pradesh-narottam-mishra-targeted-mamata-banerjee-in-bankura-west-bengal
टीएमसी जाएगी, बीजेपी आएगी: नरोत्तम मिश्रा

'गरीबी का ढोंग कर रही ममता बनर्जी'

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मां, माटी और मानुष का दम भरने वाली ममता बनर्जी बात गरीबों की करती हैं, लेकिन काम अमीरों के. वे टूटी चप्पलें पहन कर गरीबी का ढोंग करती घूमती हैं, जबकि उनके भाई-भतीजे माफिया को संरक्षण देकर करोड़पति हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.