ETV Bharat / state

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज, बोले- संन्यास की उम्र में सेहरा बांध लिया, यही है कांग्रेस का भविष्य

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि संन्यास की उम्र में इनके सिर पर सेहरा बांध दिया गया है. वही, मध्यप्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, वही नेता प्रतिपक्ष हैं और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ओर से भावी मुख्यमंत्री भी वही हैं. जब चुनाव होगा तो कमलनाथ 77 साल के होंगे. गृह मंत्री ने कहा कि इससे आपको कांग्रेस का भविष्य समझ में जाएगा. (Home minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to kamalnath)

Home minister Narottam Mishra statement
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर तंज
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:37 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में दिल्ली की परंपरा दोहराई जा रही है. जैसे दिल्ली में राहुल, सोनिया और फिर राहुल, सोनिया होता है, उसी तरह प्रदेश में कमलनाथ और फिर कमलनाथ हो रहा है. वह सभी पदों पर बने हुए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह परंपरा कोई नई नहीं है. कांग्रेस परिवारवाद की पोषक पार्टी है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी नहीं, परिवार है. परिवार वाली पार्टी तो केवल भारतीय जनता पार्टी है. भाजपा में अगला अध्यक्ष कौन होगा, किसी को पता नहीं होता. कांग्रेस रामनवमी और अन्य पर्व मनाने की तैयारी कर रही है, इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एतराज जताया है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि उनका एतराज वाजिब है और आरिफ मसूद को आत्मचिंतन करना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस का मुस्लिमों से वास्ता केवल वोटों तक है. भाजपा का डर दिखाकर केवल मुस्लिमों का वोट लेना जानती है कांग्रेस.

  • 2023 का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कमलनाथ जी के नेतृत्व में लड़ने का फैसला कर कांग्रेस ने संन्यास की उम्र में सेहरा बांधा है।

    चुनाव के वक्त @OfficeOfKNath जी की उम्र 77 वर्ष की होगी, इससे समझ में आ रहा है कि भविष्य में किसके नेतृत्व में सड़क पर लड़ने का संकल्प लिया जा रहा है। pic.twitter.com/U7r3AGEWG0

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस भर्ती को लेकर चयन आयोग नहीं बनेगा : मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर चयन आयोग बनाने की बात की जा रही है, ऐसा कोई प्रस्ताव है क्या. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि नहीं, ऐसा कोई प्रस्ताव हमारे पास नहीं है. कल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है और उसमें प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा अपना स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं के साथ बड़े उत्साह से मनाती है. प्रधानमंत्री का कोई भी उद्बोधन पूरा देश बड़े मनोयोग से सुनता है. हम सब आतुर हैं कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए. उसमें भारतीय जनता पार्टी के सफर का जिक्र होगा. कांग्रेस विधायक सचिन बिरला की सदस्यता रद्द करने से विधानसभा अध्यक्ष ने मना कर दिया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि नियमों के अनुरूप विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार है कि वो इन मामलो को सुनते हैं और निर्णय लेते हैं. इस मामले में कांग्रेस ने जो आवेदन किया था, उसे उन्होंने खारिज कर दिया. इसलिये सारे विषय वैसे ही खत्म हो जाते हैं.

  • कांग्रेस का मुस्लिमों से वास्ता सिर्फ वोट तक सीमित है। @INCMP के इकलौते मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद जी को आत्मचिंतन करना चाहिए।

    इफ्तारी करने वाले दिनों में कांग्रेस के नेता मंदिर जा रहे हैं यही तो अच्छे दिन हैं। pic.twitter.com/EHmy26Nn1h

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवादास्पद टिप्पणी करने वाला कव्वाल गिरफ्तार : रीवा में कव्वाल ने कहा था कि भारत नक्शे पर नहीं दिखेगा, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि मैंने उसी दिन कहा था केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है और पुलिस पार्टी कानपुर चली गई थी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए. पुलिस उन्हें रीवा ले आई है और वह गिरफ्तार हो गए हैं. कांग्रेस रामनवमी मनाने की तैयारी कर रही है और अरुण यादव आज मंदिर जा रहे हैं तो क्या 2023 को लेकर कांग्रेस साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे को और बढ़ रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अच्छे दिन हैं देश के लिए. इसीलिए तो आरिफ मसूद ने एतराज जताया है. कल कांग्रेस की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब जो भी निर्णय होंगे, सभी नेताओं से चर्चा करके लिए जाएंगे. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि यह बात कहने की है, करने की नहीं. ऐसा उन्होंने कहा है पर आज तक किया नहीं है.

कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस लड़ेगी 2023 का चुनाव, जानिए नफा-नुकसान

मध्यप्रदेश में कोरोना के सिर्फ 7 नए केस : प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 07 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 23लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 82 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.010% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले अब दो डिजिट से नीचे आने लगे हैं. प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 110481 लोगो का टीकाकरण किया गया है.

(Home minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to kamalnath)

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश में दिल्ली की परंपरा दोहराई जा रही है. जैसे दिल्ली में राहुल, सोनिया और फिर राहुल, सोनिया होता है, उसी तरह प्रदेश में कमलनाथ और फिर कमलनाथ हो रहा है. वह सभी पदों पर बने हुए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की यह परंपरा कोई नई नहीं है. कांग्रेस परिवारवाद की पोषक पार्टी है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी नहीं, परिवार है. परिवार वाली पार्टी तो केवल भारतीय जनता पार्टी है. भाजपा में अगला अध्यक्ष कौन होगा, किसी को पता नहीं होता. कांग्रेस रामनवमी और अन्य पर्व मनाने की तैयारी कर रही है, इस पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एतराज जताया है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि उनका एतराज वाजिब है और आरिफ मसूद को आत्मचिंतन करना चाहिए. क्योंकि कांग्रेस का मुस्लिमों से वास्ता केवल वोटों तक है. भाजपा का डर दिखाकर केवल मुस्लिमों का वोट लेना जानती है कांग्रेस.

  • 2023 का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव कमलनाथ जी के नेतृत्व में लड़ने का फैसला कर कांग्रेस ने संन्यास की उम्र में सेहरा बांधा है।

    चुनाव के वक्त @OfficeOfKNath जी की उम्र 77 वर्ष की होगी, इससे समझ में आ रहा है कि भविष्य में किसके नेतृत्व में सड़क पर लड़ने का संकल्प लिया जा रहा है। pic.twitter.com/U7r3AGEWG0

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस भर्ती को लेकर चयन आयोग नहीं बनेगा : मध्यप्रदेश में पुलिस भर्ती को लेकर चयन आयोग बनाने की बात की जा रही है, ऐसा कोई प्रस्ताव है क्या. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि नहीं, ऐसा कोई प्रस्ताव हमारे पास नहीं है. कल भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है और उसमें प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा अपना स्थापना दिवस कार्यकर्ताओं के साथ बड़े उत्साह से मनाती है. प्रधानमंत्री का कोई भी उद्बोधन पूरा देश बड़े मनोयोग से सुनता है. हम सब आतुर हैं कि प्रधानमंत्री को सुनने के लिए. उसमें भारतीय जनता पार्टी के सफर का जिक्र होगा. कांग्रेस विधायक सचिन बिरला की सदस्यता रद्द करने से विधानसभा अध्यक्ष ने मना कर दिया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि नियमों के अनुरूप विधानसभा अध्यक्ष को अधिकार है कि वो इन मामलो को सुनते हैं और निर्णय लेते हैं. इस मामले में कांग्रेस ने जो आवेदन किया था, उसे उन्होंने खारिज कर दिया. इसलिये सारे विषय वैसे ही खत्म हो जाते हैं.

  • कांग्रेस का मुस्लिमों से वास्ता सिर्फ वोट तक सीमित है। @INCMP के इकलौते मुस्लिम विधायक आरिफ मसूद जी को आत्मचिंतन करना चाहिए।

    इफ्तारी करने वाले दिनों में कांग्रेस के नेता मंदिर जा रहे हैं यही तो अच्छे दिन हैं। pic.twitter.com/EHmy26Nn1h

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवादास्पद टिप्पणी करने वाला कव्वाल गिरफ्तार : रीवा में कव्वाल ने कहा था कि भारत नक्शे पर नहीं दिखेगा, इस पर गृह मंत्री ने बताया कि मैंने उसी दिन कहा था केस रजिस्टर्ड कर दिया गया है और पुलिस पार्टी कानपुर चली गई थी उन्हें गिरफ्तार करने के लिए. पुलिस उन्हें रीवा ले आई है और वह गिरफ्तार हो गए हैं. कांग्रेस रामनवमी मनाने की तैयारी कर रही है और अरुण यादव आज मंदिर जा रहे हैं तो क्या 2023 को लेकर कांग्रेस साफ्ट हिंदुत्व के एजेंडे को और बढ़ रही है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि अच्छे दिन हैं देश के लिए. इसीलिए तो आरिफ मसूद ने एतराज जताया है. कल कांग्रेस की हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब जो भी निर्णय होंगे, सभी नेताओं से चर्चा करके लिए जाएंगे. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि यह बात कहने की है, करने की नहीं. ऐसा उन्होंने कहा है पर आज तक किया नहीं है.

कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस लड़ेगी 2023 का चुनाव, जानिए नफा-नुकसान

मध्यप्रदेश में कोरोना के सिर्फ 7 नए केस : प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 07 नए केस आए हैं, जिनमें से कोई भी पुलिसकर्मी नया संक्रमित नहीं है. जबकि पूरे प्रदेश में 23लोग ठीक हुए हैं. पूरे प्रदेश में कोरोना के अब केवल 82 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.010% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले अब दो डिजिट से नीचे आने लगे हैं. प्रदेश में अब कोई भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित नहीं है. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 110481 लोगो का टीकाकरण किया गया है.

(Home minister Narottam Mishra statement) ( Narottam Mishra target to kamalnath)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.