ETV Bharat / state

MP Home Minister नरोत्तम मिश्रा ने दी चायनीज मांझा बेचने वालों सख्त चेतावनी, नहीं माने तो रासुका लगेगा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने प्रदेश में चायनीज मांझा बेचने वालों को सख्त चेतावनी दी है. गृह मंत्री ने कहा कि चायनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ (Strict warning Chinese manjha sellers) रासुका जैसी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता के सामने कम ही आते हैं. विधानसभा में भी वह नहीं आते. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर दोहराया कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है.

Home Minister Narottam Mishra strict warning
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चायनीज मांझा बेचने वालों सख्त चेतावनी
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 12:13 PM IST

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चायनीज मांझा बेचने वालों सख्त चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के लिए कई लोग चाइनीज मांझा का उपयोग करते हैं. इस कारण कई बार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसको देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ उज्जैन में कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई का केवल का एक पार्ट है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों को ये चेतावनी है. किसी भी तरीके से चाइनीज मांझा बेचा तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी.

जबलपुर में भी दिल्ली जैसी घटना : जबलपुर में भी दिल्ली जैसी घटना सामने आई है, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से युवती के मौत हुई है. इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है. यहां शिवराज की सरकार है. यहां तत्काल कार्रवाई होती है और इस मामले में भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. सतना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ओबीसी सम्मेलन में शामिल होंगे, इस पर उन्होंने कहा कि कहा कि कमलनाथ महीने में एक आध बार ही जनता को दर्शन देते हैं और नए साल के पांचवें दिन वो जनता को दर्शन देने जा रहे हैं. वो कभी-कभी विधानसभा में भी आ जाया करें. वहां की कार्यवाही को वो बकवास बताते हैं. उनके नेता प्रतिपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. उस दिन भी वो सदन की कार्यवाही से गायब रहे थे.

बिहार में लाठीचार्ज की निंदा : नसरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना शाह का बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं कि उन्हें भारत में डर लगता है, इस पर कहा कि पहले खुद ऊंटपटांग बयान देने और उसके बाद पत्नी से इस तरह की बात कहलवाते हैं. जिनके मन में चोर होता है उन्हीं को भारत में डर लगता है. यह टुकड़े -टुकड़े गैंग की मानसिकता है. सवा सौ करोड़ का यह देश है. राष्ट्रभक्त लोगों को तो यहां कोई डर नहीं लगता. बिहार में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह नीतीश कुमार का रोजगार है. पहले तेजस्वी ने रोजगार के दावे किए और अब बिहार में पुलिस ने कैसे रोजगार दिया, सभी ने देखा है. पुलिस ने जगह-जगह लाठीचार्ज किया. ये लोग केवल झूठे वादे करके सत्ता में आ जाते हैं और उसके बाद अपने सारे वादे भूल जाते हैं. और मध्यप्रदेश में कमोबेश कांग्रेस ने भी ऐसा ही किया था, जो अब नीतीश कुमार वहां कर रहे हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, इंदिरा की कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी

एमपी में कोरना के 2 नए केस : मध्यप्रदेश में कोरोना पर गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोग ठीक हुए हैं. अब पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3 बची है. यह जो 2 लोग नए पॉजिटिव आए हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. कोई भी पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित नहीं है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चायनीज मांझा बेचने वालों सख्त चेतावनी

भोपाल। मध्यप्रदेश में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने के लिए कई लोग चाइनीज मांझा का उपयोग करते हैं. इस कारण कई बार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसको देखते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ उज्जैन में कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई का केवल का एक पार्ट है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चाइनीज मांझा बेचने वालों को ये चेतावनी है. किसी भी तरीके से चाइनीज मांझा बेचा तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी.

जबलपुर में भी दिल्ली जैसी घटना : जबलपुर में भी दिल्ली जैसी घटना सामने आई है, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से युवती के मौत हुई है. इस मामले में गृह मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है. यहां शिवराज की सरकार है. यहां तत्काल कार्रवाई होती है और इस मामले में भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी. सतना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ओबीसी सम्मेलन में शामिल होंगे, इस पर उन्होंने कहा कि कहा कि कमलनाथ महीने में एक आध बार ही जनता को दर्शन देते हैं और नए साल के पांचवें दिन वो जनता को दर्शन देने जा रहे हैं. वो कभी-कभी विधानसभा में भी आ जाया करें. वहां की कार्यवाही को वो बकवास बताते हैं. उनके नेता प्रतिपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाए थे. उस दिन भी वो सदन की कार्यवाही से गायब रहे थे.

बिहार में लाठीचार्ज की निंदा : नसरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना शाह का बयान सामने आया है जिसमें वो कह रही हैं कि उन्हें भारत में डर लगता है, इस पर कहा कि पहले खुद ऊंटपटांग बयान देने और उसके बाद पत्नी से इस तरह की बात कहलवाते हैं. जिनके मन में चोर होता है उन्हीं को भारत में डर लगता है. यह टुकड़े -टुकड़े गैंग की मानसिकता है. सवा सौ करोड़ का यह देश है. राष्ट्रभक्त लोगों को तो यहां कोई डर नहीं लगता. बिहार में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह नीतीश कुमार का रोजगार है. पहले तेजस्वी ने रोजगार के दावे किए और अब बिहार में पुलिस ने कैसे रोजगार दिया, सभी ने देखा है. पुलिस ने जगह-जगह लाठीचार्ज किया. ये लोग केवल झूठे वादे करके सत्ता में आ जाते हैं और उसके बाद अपने सारे वादे भूल जाते हैं. और मध्यप्रदेश में कमोबेश कांग्रेस ने भी ऐसा ही किया था, जो अब नीतीश कुमार वहां कर रहे हैं.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, इंदिरा की कांग्रेस को इंटरनेट कांग्रेस बनाने की तैयारी

एमपी में कोरना के 2 नए केस : मध्यप्रदेश में कोरोना पर गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोग ठीक हुए हैं. अब पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3 बची है. यह जो 2 लोग नए पॉजिटिव आए हैं, उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. कोई भी पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.