ETV Bharat / state

Nishank Rathore Case: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले - B.Tech स्टूडेंट के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच जारी - पूरे भोपाल के सीसीटीवी खंगाले गए

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा है कि सिवनी मालवा के बीटेक छात्र निशांक राठौर के मामले में एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. उसके मोबाइल से जो आखरी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई, उसकी जांच की जा रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके मोबाइल का प्रयोग किसी और ने तो नहीं किया. हालांकि अभी तक ऐसा कुछ भी सामने नहीं आया है. किसी धर्म से संबंधित कोई भी टिप्पणी उसके मोबाइल में अभी तक सामने नहीं आई. मोबाइल की फॉरेंसिक जांच जारी है. (Home Minister Narottam Mishra statement) (Forensic investigation of student mobile) (Nishank laptop also be investigated)

Home Minister Narottam Mishra statement
निशांक के लैपटॉप की भी जांच होगी
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 1:29 PM IST

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नाम बदलकर केसीसी कर देना चाहिए यानी कमलनाथ कांग्रेस कमेटी. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं के टेस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि वरिष्ठ प्रवक्ताओं के टेस्ट हो रहे है. प्रवक्ताओं की तो छोड़ो यदि इस समय कमलनाथ का भी टेस्ट ले लिया जाए तो वह भी फेल हो जाएंगे. गृह मंत्री ने बताया कि सिवनी मालवा के बीटेक के छात्र निशांक राठौर हत्या मामले में एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. एसआईटी में एक एडिशनल एसपी,1 एसडीओपीडी, 3 थाना प्रभारी, 4 सब इंस्पेक्टर की टीम बनाई गई है.

निशांक के लैपटॉप की भी जांच होगी

निशांक के लैपटॉप की भी जांच होगी : गृह मंत्री ने बताया कि निशांक के घर सिवनी मालवा से एक लैपटॉप मिला है, जिसे हमने जांच में लिया है. उसकी फॉरेंसिक जांच के लिए सायबर टीम को दिया जा रहा है. इसके अलावा उसके सोशल मीडिया पर जो फोटो आखिरी बार पोस्ट हुई है, उसे भी जांचने की कोशिश की जा रही है कि वो किसी और ने तो नहीं किया. गृह मंत्री ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों को भी मालूम था कि वह बिटकॉइन जैसे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करता है. इसके अलावा धर्म से संबंधित कोई भी टिप्पणी उसके मोबाइल में अभी तक सामने नहीं आई है.

पूरे भोपाल के सीसीटीवी खंगाले गए : गृह मंत्री ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में पूरे भोपाल के सीसीटीवी खंगाले गए. उसे शाम को 4:08 मिनट पर भोपाल के टीटी नगर में देखा गया. 5:08 मिनट पर बीसीसीएल के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में अकेला देखा गया है. 5:26 मिनट पर उसके मोबाइल से फोटो एडिट कर पोस्ट किया गया. 5:48 मिनट पर उसी फोन से इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर हुई. 5:50 मिनट पर फोन से फेसबुक पर फोटो शेयर हुई है. 6:02 मिनिट पर वहां से गुजरने वाली ट्रेन से उसकी मृत्यु हुई है. फोन की फॉरेंसिक जांच और विवेचना अभी जारी है. 7:02 मिनट पर उसका शव बरामद हुआ है. एसआईटी अपनी जांच कर रही है. इसलिए कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

Nishank Rathore Case: B.Tech स्टूडेंट के पिता का बयान, मेरा बेटा कायर नहीं था जो आत्महत्या करेगा, CM शिवराज से की यह अपील

सोनिया गांधी की ईडी पूछताछ पर आपत्ति क्यों : रणवीर कपूर के फोटो शूट पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं भी आपत्तिजनक मानता हूं. इस तरह से मानसिक प्रदूषण फैलता है. सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि इसमे परेशान क्यों होना, आप सही हैं तो डर किस बात का. 5 हजार करोड़ का घोटाला है. बड़ा मामला है. ईडी पर दबाव बनाना चाहती है कांग्रेस. ईडी दफ्तर को बीजेपी दफ्तर बताने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता अपने आपको बचाने व छुपाने की है. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के मामले में प्रदेश में 248 नए मिले हैं. 218 लोग ठीक होकर अपने घरों को गए हैं. 1630 एक्टिव के प्रदेश में हैं. 7738 सैंपल लिए गए हैं. प्रदेश में 9 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.

भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नाम बदलकर केसीसी कर देना चाहिए यानी कमलनाथ कांग्रेस कमेटी. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ताओं के टेस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि वरिष्ठ प्रवक्ताओं के टेस्ट हो रहे है. प्रवक्ताओं की तो छोड़ो यदि इस समय कमलनाथ का भी टेस्ट ले लिया जाए तो वह भी फेल हो जाएंगे. गृह मंत्री ने बताया कि सिवनी मालवा के बीटेक के छात्र निशांक राठौर हत्या मामले में एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. एसआईटी में एक एडिशनल एसपी,1 एसडीओपीडी, 3 थाना प्रभारी, 4 सब इंस्पेक्टर की टीम बनाई गई है.

निशांक के लैपटॉप की भी जांच होगी

निशांक के लैपटॉप की भी जांच होगी : गृह मंत्री ने बताया कि निशांक के घर सिवनी मालवा से एक लैपटॉप मिला है, जिसे हमने जांच में लिया है. उसकी फॉरेंसिक जांच के लिए सायबर टीम को दिया जा रहा है. इसके अलावा उसके सोशल मीडिया पर जो फोटो आखिरी बार पोस्ट हुई है, उसे भी जांचने की कोशिश की जा रही है कि वो किसी और ने तो नहीं किया. गृह मंत्री ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों को भी मालूम था कि वह बिटकॉइन जैसे शेयर बाजार में इन्वेस्ट करता है. इसके अलावा धर्म से संबंधित कोई भी टिप्पणी उसके मोबाइल में अभी तक सामने नहीं आई है.

पूरे भोपाल के सीसीटीवी खंगाले गए : गृह मंत्री ने बताया कि छात्र की मौत के मामले में पूरे भोपाल के सीसीटीवी खंगाले गए. उसे शाम को 4:08 मिनट पर भोपाल के टीटी नगर में देखा गया. 5:08 मिनट पर बीसीसीएल के पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में अकेला देखा गया है. 5:26 मिनट पर उसके मोबाइल से फोटो एडिट कर पोस्ट किया गया. 5:48 मिनट पर उसी फोन से इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर हुई. 5:50 मिनट पर फोन से फेसबुक पर फोटो शेयर हुई है. 6:02 मिनिट पर वहां से गुजरने वाली ट्रेन से उसकी मृत्यु हुई है. फोन की फॉरेंसिक जांच और विवेचना अभी जारी है. 7:02 मिनट पर उसका शव बरामद हुआ है. एसआईटी अपनी जांच कर रही है. इसलिए कुछ भी कहना सही नहीं होगा.

Nishank Rathore Case: B.Tech स्टूडेंट के पिता का बयान, मेरा बेटा कायर नहीं था जो आत्महत्या करेगा, CM शिवराज से की यह अपील

सोनिया गांधी की ईडी पूछताछ पर आपत्ति क्यों : रणवीर कपूर के फोटो शूट पर गृह मंत्री ने कहा कि मैं भी आपत्तिजनक मानता हूं. इस तरह से मानसिक प्रदूषण फैलता है. सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर उन्होंने कहा कि इसमे परेशान क्यों होना, आप सही हैं तो डर किस बात का. 5 हजार करोड़ का घोटाला है. बड़ा मामला है. ईडी पर दबाव बनाना चाहती है कांग्रेस. ईडी दफ्तर को बीजेपी दफ्तर बताने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता अपने आपको बचाने व छुपाने की है. गृह मंत्री ने बताया कि कोरोना के मामले में प्रदेश में 248 नए मिले हैं. 218 लोग ठीक होकर अपने घरों को गए हैं. 1630 एक्टिव के प्रदेश में हैं. 7738 सैंपल लिए गए हैं. प्रदेश में 9 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.