ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की पहल, होम आइसोलेट कोरोना मरीज प्राइवेट डॉक्टर से फोन पर ले सकेंगे परामर्श - डॉक्टरों के नाम और नम्बर जारी

भपोाल में बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं, जिसके बाद प्रशासन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दे रहा है, जहां मरीज डॉक्टरों से फोन पर परामर्श लेकर इलाज करवा सकता है.

Doctor's phone numbers released for home isolation corona patients
होम आइसोलेशन कोरोना मरीजों के लिए डॉक्टर के फोन नंबर जारी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:59 AM IST

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण शहर के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं. ऐसी स्थिति में जिन मरीजों में संक्रमण का असर कम है, उन्हें अस्पताल में एडमिट ना करते हुए प्रशासन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दे रहा है.

काफी लोग इसका पूरी तरह से पालन भी कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण के डर से ऐसी परिस्थितियों में भी अब तक डॉक्टरों का परामर्श नहीं ले पा रहे थे, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था की है, जिसके तहत होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीज को डॉक्टर की सुविधा अब मिल सकेगी.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल में होम आइसोलेशन में रह रहे कोराना संक्रमित मरीजों के लिए एक नई शुरुआत की गई हैं, जिसमें 10 से ज्यादा डॉक्टर कॉल करने पर मरीज के घर से ही टेलीकॉलिंग से इलाज और अन्य जानकारी के लिए परामर्श ले सकेंगे और उनका चेकअप कर इलाज देंगे. इसके लिए मरीज को 750 रुपये का भुगतान डॉक्टरों को करना होगा.

बता दें यह सुविधा निजी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है, जहां सभी डॉक्टर कोरोना पेशेंट को अपनी सेवाएं देने को तैयार हुए हैं. वहीं मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों के नंबर जारी किए हैं, संबंधित संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, वह डॉक्टरों को फोन करके परामर्श लेकर इलाज करवा सकते हैं. इसके साथ ही डॉक्टर दवाइयां भी बताएंगे यह सेवाएं पूरी तरह से निजी सेवा पर आधारित है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने होम आइसोलेशन का परामर्श लेने के लिए डॉक्टरों के नाम और नंबर जारी किये हैं-

  1. डॉ. सुदीप पाठक मोबाईल नं.-9893837104,
  2. डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. गोपाल बटनी मोबाईल नं.-9827055612
  3. डॉ. हसमुख जैन मोबाईल नं.-9425013786
  4. डॉ. जीडी तिवारी मोबाईल नं.- 9425013786
  5. डॉ. अतुल गुप्ता मोबाईल नं.- 9425674287
  6. डॉ. मोहित सिक्का मोबाईल नं.- 9426178141
  7. डॉ. राजीव मदन मोबाईल नं.- 9425302577
  8. डॉ. बसंत श्रीवास्तव मोबाईल नं.- 9425018008

भोपाल। शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण शहर के अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड कम पड़ने लगे हैं. ऐसी स्थिति में जिन मरीजों में संक्रमण का असर कम है, उन्हें अस्पताल में एडमिट ना करते हुए प्रशासन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दे रहा है.

काफी लोग इसका पूरी तरह से पालन भी कर रहे हैं, लेकिन संक्रमण के डर से ऐसी परिस्थितियों में भी अब तक डॉक्टरों का परामर्श नहीं ले पा रहे थे, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था की है, जिसके तहत होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित मरीज को डॉक्टर की सुविधा अब मिल सकेगी.

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि भोपाल में होम आइसोलेशन में रह रहे कोराना संक्रमित मरीजों के लिए एक नई शुरुआत की गई हैं, जिसमें 10 से ज्यादा डॉक्टर कॉल करने पर मरीज के घर से ही टेलीकॉलिंग से इलाज और अन्य जानकारी के लिए परामर्श ले सकेंगे और उनका चेकअप कर इलाज देंगे. इसके लिए मरीज को 750 रुपये का भुगतान डॉक्टरों को करना होगा.

बता दें यह सुविधा निजी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है, जहां सभी डॉक्टर कोरोना पेशेंट को अपनी सेवाएं देने को तैयार हुए हैं. वहीं मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों के नंबर जारी किए हैं, संबंधित संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में हैं, वह डॉक्टरों को फोन करके परामर्श लेकर इलाज करवा सकते हैं. इसके साथ ही डॉक्टर दवाइयां भी बताएंगे यह सेवाएं पूरी तरह से निजी सेवा पर आधारित है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने होम आइसोलेशन का परामर्श लेने के लिए डॉक्टरों के नाम और नंबर जारी किये हैं-

  1. डॉ. सुदीप पाठक मोबाईल नं.-9893837104,
  2. डॉ. संजीव गुलाटी, डॉ. गोपाल बटनी मोबाईल नं.-9827055612
  3. डॉ. हसमुख जैन मोबाईल नं.-9425013786
  4. डॉ. जीडी तिवारी मोबाईल नं.- 9425013786
  5. डॉ. अतुल गुप्ता मोबाईल नं.- 9425674287
  6. डॉ. मोहित सिक्का मोबाईल नं.- 9426178141
  7. डॉ. राजीव मदन मोबाईल नं.- 9425302577
  8. डॉ. बसंत श्रीवास्तव मोबाईल नं.- 9425018008
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.