भोपाल। राजधानी में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों पर कोविड कमांड सेंटर से नजर रखी जा रही है. यहां 24 घंटे डॉक्टर्स और अन्य वॉल्टियर होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों से बातचीत करते हैं और उनकी परेशानियों का निदान भी करते हैं. इस कॉल सेंटर में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की परेशानी के साथ उन पर नजर भी रखी जाती है.
होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की मानसिक स्थिति और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए कॉल सेंटर में डॉक्टर्स नियुक्त किए गए हैं. यह सभी डॉक्टर्स उन होम आइसोलेटेड लोगों से बात करते हैं. मानसिक स्थिति को लेकर भी डॉक्टर उनसे चर्चा करते हैं और जरूरत पड़ने पर उनके घर पर मेडिकल किट भेजा जाता है. साथ ही एक डॉक्टर्स की टीम होती है जो उनसे बातचीत करती है.