भोपाल। राजधानी भोपाल में पूरे हुड़दंग और मस्ती के साथ होली मनाई गई. लोगों ने एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. जिसमें युवाओं में होली की मस्ती सबसे ज्यादा नजर आई.
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में रंगोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. बीती रात जहां शहर में जगह-जगह होलिका दहन की गई. वहीं गुरुवार सुबह से ही लोगों में होली की धूम दिखाई दी. सुबह से ही भोपाल के अलग-अलग इलाकों में चल समारोह निकाले गए. युवाओं और बच्चों की टोली रंग-गुलाल पिचकारी में भरकर अपनों को रंगने निकल पड़े.
वहीं राजधानी के क्लब और रेस्टोरेंट में होली का आयोजन रखा गया. जहां बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर लोगों ने होली का त्योहार मनाया. डीजे व ढोल की धुन पर नाच-गाकर युवाओं ने जमकर होली खेली इसके साथ ही पानी का इस्तेमाल ना करके गुलाल एवं नेचुरल कलर से होली खेली. अलग-अलग इलाकों में विशेष पुलिस बल भी तैनात रहा. वहीं नेताओं के घर भी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा.