ETV Bharat / state

MP ATS को नहीं मिले हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ पुख्ता सबूत, जब्त की गई एयरगन असल में खिलौना बंदूक - हिज्ब उत तहरीर एमपी

एमपी में आतंक की जड़ों को खाेदने के लिए एमपी एटीएस पुलिस ने 9 मई को छापेमार कार्रवाई करते हुए एमपी और तेलांगना से हिज्ब-उत-तहरीर के कुल 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 15 दिन तक इनकी पुलिस रिमांड चली और अब सभी जेल में है लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि पुलिस के हाथों में अब तक कोई बड़ा सबूत नहीं आया है और पूरा मामला धर्मांतरण का ही निकल रहा है. अब आरोपियों के परिजन भी दबी जुबान में आरोप लगा रहे हैं कि जबरिया सबूत तैयार किए जा रहे हैं.

Hizb ut Tahrir in mp
हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ नहीं मिले पुख्ता सबूत
author img

By

Published : May 25, 2023, 6:39 PM IST

भोपाल। एमपी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हिज्ब-उत-तहरीर संगठन की जड़े अब भोपाल में गहरी हो गई हैं. 15 दिन पहले एमपी एटीएस द्वारा पकड़े गए सभी 16 लोग इसी संगठन के सदस्य निकले. इस बात के प्रमाण भी पुलिस को मिले हैं लेकिन इस पूरे मामले में अब तक पुलिस के हाथ एक भी ऐसा प्रमाण नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि संगठन एमपी की राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलांगना में आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं लेकिन यह प्रमाण जरूर मिले हैं कि सभी सदस्य हिंदु, जैन आदि धर्म के लोगों को कन्वर्ट करने का काम कर रहे थे.

Hizb ut Tahrir in mp
हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ नहीं मिले पुख्ता सबूत

एयर गन नहीं खिलौने वाली बंदूकें: ETV Bharat ने पूरे मामले की पैरलल इंवेस्टिगेशन की तो दो बड़ी बातें सामने निकलकर आई. पहली कि एटीएस ने इस मामले में 4 एयरगन बरामद होने की बात कही है. एटीएस का दावा है कि इन्हीं एयरगन की मदद से HUT के सदस्य जंगलों में जाकर कैंप लगाते थे और निशानेबाजी सिखाते थे. दूसरी तरफ परिजन अलग ही कहानी सुना रहे हैं. बुधवार को जब बाकी 10 सदस्यों को कोर्ट में पेश किया तो मौके पर मौजूद आरोपियों के परिजनों ने ईटीवी को बताया कि जिन बंदूकों को पुलिस एयरगन बता रही है, वे बरामद नहीं हुई है लेकिन उनके घर में मौजूद खिलाैने वाली गन जरूर पुलिस वाले लेकर गए. इतना ही नहीं घर में सजावट के लिए रखे गए नुकीले तीर कमान को भी यह बताकर ले गए, इससे साइलेंट किलिंग करने की फिराक में थे. गौरतलब है कि एमपी एटीएस ने अब तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ न तो चालान पेश किया और न ही एफआईआर की कॉपी परिजनों को दी है न ही अब तक अदालत में कोई ठोस प्रमाण ही पेश किया जा सका है.

MP में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों में 5 की पत्नी हिंदू, 2 कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने

Hizb UT Tahrir: एमपी के जंगलों में छर्रे वाली गन से 5 साल तक चले ट्रेनिंग कैंप, लोकल इंटेलिजेंस को नहीं लगी भनक

Hizb UT Tahrir में शामिल सलीम उर्फ सौरभ दोस्त का कराना चाहता था धर्म परिवर्तन, सुनिए दोस्त की जुबानी पूरी कहानी

अब तक क्या हुआ मामले में: इसी महीने की 9 तारीख को एमपी एटीएस ने भोपाल के करीब तीन इलाकों से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी दिन छिंदवाड़ा से एक और तेलांगना से 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी के तार हिज्ब-उत-तहरीर नामक संगठन से होना बताए गया. इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया और 19 मई तक पुलिस रिमांड मांगी गई. 19 मई को जब इन्हें कोर्ट में पेश किया तो इनमें से 6 को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया और बाकी 10 को पुलिस रिमांड दी गई लेकिन 24 मई को पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी और फिर 10 सदस्यों को जेल भेज दिया गया. अब इनकी अगली सुनवाई 2 जून को होगी.

कन्वर्ट करो, संख्या बढ़ाओ और कब्जा करो: एमपी एटीएस ने जिन 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया, उसमें जो साहित्य बरामद हुआ वह बेहद खतरनाक है. इसमें साफ लिखा है कि कन्वर्ट करवाओ, संख्या बढ़ाओ और अपना नियंत्रण बनाओ. इस तरह का साहित्य सभी लोगों से बरामद हुआ है. इसमें कुछ ट्रांसलेशन करवाया जा रहा है, क्योंकि वह अलग भाषा में है. जाकिर नाइक से जुड़ी कई बातें भी साहित्य के रूप में मिली है.

भोपाल। एमपी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय हिज्ब-उत-तहरीर संगठन की जड़े अब भोपाल में गहरी हो गई हैं. 15 दिन पहले एमपी एटीएस द्वारा पकड़े गए सभी 16 लोग इसी संगठन के सदस्य निकले. इस बात के प्रमाण भी पुलिस को मिले हैं लेकिन इस पूरे मामले में अब तक पुलिस के हाथ एक भी ऐसा प्रमाण नहीं मिला है, जिससे यह पता चले कि संगठन एमपी की राजधानी भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलांगना में आतंकी गतिविधियां चला रहे हैं लेकिन यह प्रमाण जरूर मिले हैं कि सभी सदस्य हिंदु, जैन आदि धर्म के लोगों को कन्वर्ट करने का काम कर रहे थे.

Hizb ut Tahrir in mp
हिज्ब-उत-तहरीर के खिलाफ नहीं मिले पुख्ता सबूत

एयर गन नहीं खिलौने वाली बंदूकें: ETV Bharat ने पूरे मामले की पैरलल इंवेस्टिगेशन की तो दो बड़ी बातें सामने निकलकर आई. पहली कि एटीएस ने इस मामले में 4 एयरगन बरामद होने की बात कही है. एटीएस का दावा है कि इन्हीं एयरगन की मदद से HUT के सदस्य जंगलों में जाकर कैंप लगाते थे और निशानेबाजी सिखाते थे. दूसरी तरफ परिजन अलग ही कहानी सुना रहे हैं. बुधवार को जब बाकी 10 सदस्यों को कोर्ट में पेश किया तो मौके पर मौजूद आरोपियों के परिजनों ने ईटीवी को बताया कि जिन बंदूकों को पुलिस एयरगन बता रही है, वे बरामद नहीं हुई है लेकिन उनके घर में मौजूद खिलाैने वाली गन जरूर पुलिस वाले लेकर गए. इतना ही नहीं घर में सजावट के लिए रखे गए नुकीले तीर कमान को भी यह बताकर ले गए, इससे साइलेंट किलिंग करने की फिराक में थे. गौरतलब है कि एमपी एटीएस ने अब तक इस मामले में आरोपियों के खिलाफ न तो चालान पेश किया और न ही एफआईआर की कॉपी परिजनों को दी है न ही अब तक अदालत में कोई ठोस प्रमाण ही पेश किया जा सका है.

MP में पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के 16 सदस्यों में 5 की पत्नी हिंदू, 2 कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने

Hizb UT Tahrir: एमपी के जंगलों में छर्रे वाली गन से 5 साल तक चले ट्रेनिंग कैंप, लोकल इंटेलिजेंस को नहीं लगी भनक

Hizb UT Tahrir में शामिल सलीम उर्फ सौरभ दोस्त का कराना चाहता था धर्म परिवर्तन, सुनिए दोस्त की जुबानी पूरी कहानी

अब तक क्या हुआ मामले में: इसी महीने की 9 तारीख को एमपी एटीएस ने भोपाल के करीब तीन इलाकों से कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी दिन छिंदवाड़ा से एक और तेलांगना से 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. इन सभी के तार हिज्ब-उत-तहरीर नामक संगठन से होना बताए गया. इसके बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया और 19 मई तक पुलिस रिमांड मांगी गई. 19 मई को जब इन्हें कोर्ट में पेश किया तो इनमें से 6 को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया और बाकी 10 को पुलिस रिमांड दी गई लेकिन 24 मई को पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी और फिर 10 सदस्यों को जेल भेज दिया गया. अब इनकी अगली सुनवाई 2 जून को होगी.

कन्वर्ट करो, संख्या बढ़ाओ और कब्जा करो: एमपी एटीएस ने जिन 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया, उसमें जो साहित्य बरामद हुआ वह बेहद खतरनाक है. इसमें साफ लिखा है कि कन्वर्ट करवाओ, संख्या बढ़ाओ और अपना नियंत्रण बनाओ. इस तरह का साहित्य सभी लोगों से बरामद हुआ है. इसमें कुछ ट्रांसलेशन करवाया जा रहा है, क्योंकि वह अलग भाषा में है. जाकिर नाइक से जुड़ी कई बातें भी साहित्य के रूप में मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.