भोपाल। टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने शुक्रवार शाम को अपने घर में फांसी लगा ली थी. परिजनों ने इस मामले में लव जिहाद का आरोप लगाया था. परिजनों के मुताबिक, आदिल नाम के लड़के ने उनकी बेटी से बबलू नाम बता कर दोस्ती की थी. बाद में जब उनकी बेटी को पता चला उसके दोस्त का नाम बबलू नहीं आदिल है तो वह उससे दूर होने की कोशिश करने लगी, तो उसने उनकी बेटी के साथ मारपीट की और उसे प्रताड़ित भी किया. इसी वजह से उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली. हालांकि पुलिस ने इस मामले में लव जिहाद का मामला दर्ज नहीं किया है, वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में रविवार को हिंदू संगठनों ने रोष जताते हुए आरोपी आदिल की फांसी की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला.
परिजन और हिंदू संगठन रहे मौजूद
इस कैंडल मार्च में हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच, बजरंग दल सहित कई संगठन मौजूद रहे. मृतकी के परिजन इस कैंडल मार्च में मौजूद रहे हैं. बता दें कि इस मामले में सभी ने आदिल को फांसी दो के नारे लगाए और उसके बाद मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है. मामले में लव जिहाद की धाराएं भी बढ़ाने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने अभी आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: भोपाल में लव जिहाद ने ली युवती की जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
मृतिका के पिता ने सुरक्षा की मांग की
मृतका के पिता ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि शासन-प्रशासन हमें सुरक्षा दे. जब से यह मामला आत्महत्या से लव जिहाद में बदला है तब से हमें लग रहा है कि विशेष समुदाय के लोग हमारा पीछा कर रहे हैं. हमें डर है कि किसी भी तरह की अनहोनी ना हो. एक बेटी तो हम खो चुके हैं अब एक बेटी और बेटा है. उन्हें हम खोना नहीं चाहते हैं और हम फांसी की मांग करते हैं.
पुलिस ने डीपीओ से लव जिहाद मामले को लेकर मांगी है राय
वहीं पुलिस ने डीपीओ से राय मांगी है कि इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. इसको लेकर यह राय अभियोजन अधिकारी से ली है. इस पर पुलिस मामला भी दर्ज कर सकती है. आदिल ने अपना नाम बदलू बताकर झूठी पहचान बताकर युवती से दोस्ती की थी. आदिल पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का भी आरोप है. युवती ने 8 जनवरी की रात खुदकुशी की थी. टीटी नगर पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.