भोपाल। मप्र शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बुधवार को बैरसिया के शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज की नवीन बिल्डिंग निर्माण के भूमि पूजन पर आने वाले थे. लेकिन उससे पहले मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी. मंत्री ने लिखा "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है मैं अरविंदो हॉस्पिटल आ गया हूं और में ठीक हूं. जिसके बाद अब आज बिल्डिंग निर्माण का भूमिपूजन बैरसिया विधायक विष्णु खत्री करेंगे.
दरअसल बैरसिया के सरकारी कॉलेज में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत नवीन बिल्डिंग का निर्माण होना है. जिसका भूमि पूजन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव आने वाले थे. इस दौरान उनके साथ बैरसिया विधायक शामिल होने वाले थे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, जिसके बाद भूमिपूजन बैरसिया विधायक करेंगे.
बता दें की उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कल उज्जैन में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ करीब आधे घंटे तक मंच भी साझा किया था. इस दौरान वो कई बार बिना मास्क के भी दिखाई दिए थे.