भोपाल। देश से अभी कोरोना महामारी की विदाई भी शुरू नहीं हुई है कि Bird flu (H5N1) के रूप में नई बीमारी ने आहट दे दी है. देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में पक्षी इस बीमारी से मर रहे हैं. जहां केरल ने इस वायरस को लेकर राजकीय आपदा घोषित कर दिया है, वहीं मध्य प्रदेश में भी लगातार कई जिलों नें इसकी पुष्टी हो चुकी है. अब तक सामने आए मामलों के मुताबिक मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र इस बिमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है, जिस कारण कई जिलों में चिकन की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है.
सबसे ज्यादा प्रभावित मालवा अंचल
मालवा-निमाड़ में 15 जिले और 2 संभाग आते हैं. ये जिले हैं इंदौर, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, शाजापुर, देवास, नीमच और आगर हैं. इनमें से ज्यादातर जिलों में बर्ड फ्लू के होने की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. मालवा में प्रभावित हुए जिले इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, आगर-मालाव हैं, जहां करीब 600 के करीब कौवों की मौत हो चुकी है, वहीं खरगोन, शाजापुर, खंडवा में अब तक करीब 90 कौवों के मौत का मामला सामने आया है, लेकिन इनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई.
बर्ड फ्लू से प्रभावित जिले
इंदौर: मृत पाए गए कौवों में बर्ड फ्लू वायरस की पुष्टि के बाद अब तक करीब 150 कौवों की मौत हो चुकी है
उज्जैन: अब तक कुल 80 कौवों की मौत, पिछले एक बफ्ते में 6 मौते से इतना आगे बढ़ा आंकड़ा
मंदसौर: पिछले एक हफ्ते में करीब 250 से अधिक कौवे मृत अवस्था में मिले है
आगर-मालवा: अब तक 100 के करीब कौवों की मौत, मंगलवार को दो कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं
खरगोन: यहां अब तक करीब 70 कौवों की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक यहां कौवों में बर्ड फ्लू को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुआ है
शाजापुर: जिले में अब तक 3 घायल और 2 मृत कौवे मिले हैं, जिन्हें भोपाल स्थित लैब भेजा गया है
सीहोर: 9 कौवों की मौत हो चुकी है, हलांकि अभी तक इनमें बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं हुई है
खंडवा: अब तक जिले में 7 बगुले और 2 कौए मृत पाए गए हैं, लेकिन अभी तक बर्ड फ्लू होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है
सरकार और प्रशासन ने उठाए ये कदम
लगातार मध्य प्रदेश के जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रदेश सरकार और अपने स्तर पर जिला प्रशासन ने कई एक्शन लिए हैं. प्रदेश में हो रही कौवों की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर अलर्ट जारी किया गया है.” इसके अलावा, प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौवों और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.
मंदसौर में चिकन बिक्री पर प्रतिबंध
प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित जिले मंदसौर में चिकन बिक्री पर 15 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं प्रशासन ने प्रभावित इलाकों के लोगों के स्वास्थ जांच के भी निर्देश दिए हैं.
ग्वालियर के चिड़ियाघर में अलर्ट
बर्ड फ्लू को लेकर ग्वालियर के चिड़ियाघर में अलर्ट जारी कर चिड़िया घर को बंद कर दिया गया है. बाहर से आने वाले पक्षियों पर नजर रखी जा रही है. चिड़ियाघर के अंदर रहने वाले पशु पक्षियों को जारी नुमा चादरों से ढंक दिया गया है. साथ ही दिन में दो बार सेनिटाइज करने की व्यवस्था कर दी है.
कमला नेहरू उद्यान में अलर्ट
इंदौर में कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टी के बाद कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में एहतियात के तौर पर कई कदम उठाए जा रहे हैं. यहां पिजड़ों को सेनेटाइज किया जा रहा है, साथ ही आकाश में उड़ने वाले पक्षियों पर नजर रखी जा रही है.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अलर्ट
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगलों में पाई जाने वाली 175 पक्षी प्रजातियों की निगरानी बढ़ा दी गई. पशु चिकित्सक, अधिकारी व कर्मचारियों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. नेशनल पार्क में रहने वाले पक्षियों पर लगातार नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं.
क्या है सरकार की तैयारी ?
पशु चिकित्सा विभाग के डायरेक्टर आरके रोकड़े ने बताया कि प्रदेश में सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. बर्ड फ्लू सर्विलेंस का कार्य सभी जिलों में लगातार जारी है. वहीं मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि मध्य प्रदेश किसी भी विपरीत परिस्थियों से निपटने के लिए तैयार है. बर्ड फ्लू से भी निपटने की तैयारी जारी है. जरूरत के हिसाब से सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी.