भोपाल। मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के चलते कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इस जलभराव की जड़ में कई छोटे-छोटे गांव आ गए हैं. जहां के लोगों को बचाने के लिए लगातार बचाव कार्य भी किए जा रहे हैं.
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी कई जिलों में रेड, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं राजधानी भोपाल में भी लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.