भोपाल। शहर में हो रही रुक-रुक कर बारिश ने मौसम की फिजा में ठंडक घोल दी है. सोमवार दिनभर उमस के बाद हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि, अभी 2 से 3 दिन तक मौसम कुछ इसी तरह से रहेगा. साथ ही प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर तेज बारिश होगी.
पढ़े: बारिश के बाद भोपाल की सड़कें खस्ताहाल, चलना भी हो रहा मुश्किल
देर रात हुई बरसात की वजह से नवरात्र पर सजाए गए पंडालों में पानी भर गया है, जिसके चलते दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों को थोड़ी परेशानी हुई है. वातावरण में नमी मौजूद रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ी हैं.
क्यों हो रही रुक-रुककर बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, पिछले 3 दिनों से आंध्रा घोस्ट में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था, जो शनिवार को अरब सागर के रास्ते अरब देशों की तरफ बढ़ गया है, लेकिन उस सिस्टम से प्रदेश में बड़े पैमाने पर नमी आ गई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. इस वजह से स्थानीय स्तर पर सिस्टम बनने से गरज चमक के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है.
पढ़े: मध्यप्रदेश के कई जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक एसकेडे के मुताबिक बारिश का सिलसिला अभी एक-दो दिन इसी तरह से जारी रह सकता है. वहीं प्रदेश के कुछ अंचलों में रुक-रुक कर तेज बारिश का दौर देखने को मिलेगा. बंगाल की खाड़ी में रविवार को एक ऊपरी हवा का चक्रवात बन गया है, जिसकी वजह से सोमवार रात कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के बाद दक्षिण दिशा की ओर बढ़ रहा है. इस वजह से मंगलवार और बुधवार को भी भोपाल, होशंगाबाद, उज्जैन और इंदौर संभाग में बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
मौसम विभाग की मानें तो 1 पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान के आसपास मौजूद है. इसके प्रभाव से पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. इसकी वजह से अगले 2 दिनों तक रात के तापमान में गिरावट के आसार बने हुए हैं.