भोपाल। हर बार की तरह इस बार भी भोपाल में भारी बारिश से तबाही मची है, कई इलाको में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तेज बारिश का खामियाजा सबसे अधिक पुराने शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
सेफिया कॉलेज के सामने बारिश बंद होने के बावजूद सड़क पानी में डूबी हुई है. मूसलाधार बारिश होने से घरों और दुकानों में पानी भर गया है. इस इलाके को जोड़ने वाली यही एक मात्र सड़क है, जिस पर पानी भरे होने के बावजूद लोग मजबूरन इसी सड़क से अपने गंतव्य तक जा रहे हैं.
ऐसी स्थिति हर बार बरसात के दिनों में बन जाती है. स्थानीय रहवासियों भी नगर निगम से लेकर तमाम जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.