भोपाल। प्रदेश में पिछले दो दिनों से मानसून सक्रिय है. राजधानी सहित अन्य जिलों में रात भर बारिश हुई. बारिश होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है, मौसम सुहाना बना हुआ है और लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहें हैं.
शहडोल में जमकर हुई बारिश
बीते 24 घंटे में शहडोल संभाग में जमकर बरसात हुई. संभाग के सीधी में सबसे अधिक 97 मिमी बारिश दर्ज की गई. सीधी में तेज हवाओं के साथ बारिश ने कुछ ही घंटों में शहर को तरबतर कर दिया. वहीं, सतना में 13 मिमी बारीश दर्ज की गई. यही हाल रीवा का भी रहा. यहां भी 74.4 मिमी तेज हवा के साथ बारिश ने लोगों का जनजीवन प्रभावित किया.
जबलपुर में कहीं हल्की बारिश, कहीं जमकर बर रहे बदरा, 4-5 दिन में तेज बारिश की संभावना
राजधानी में बरसा 26 मिमी बारिश
राजधानी में पुनः सक्रिय हुए मानसून ने लोगों को बेहाल किया है. गुरुवार को 26 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, भोपाल में 13 मिमी बारिश हुई है. पचमढ़ी में 40, जबलपुर और दमोह में 12-12 मिमी बारिश दर्ज की गई, रतलाम में 22 मिमी बारिश हुई. इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मानसूनी बादल सक्रिय रहे. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी इसी तरह बारिश होने की संभावना है. मालवा क्षेत्र में मानसून सक्रिय नहीं होने के कारण मालवा निमाड़ सूखा पड़ा हुआ है. वहीं, आसपास के क्षेत्र में बारिश होने के कारण ठंडी हवा से तापमान नहीं बढ़ रहा.