भोपाल। कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल और स्वास्थ्य संचालक डॉक्टर प्रतीक हजेला ने शहर के प्राइवेट अस्पतालों के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों के संचालकों से कहा कि अपने अस्पताल और नर्सिंग होम में कम से कम 5 बेड कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिए तैयार रखें.
इस बारे में प्रमुख स्वास्थ्य सचिव पल्लवी जैन गोविल का कहना है कि अभी हम सरकारी मेडिकल कॉलेज में व्यवस्था कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति बनेगी उसके लिए हमारी तैयारी पूरी है, हालांकि निजी अस्पताल संचालकों से हमारी बातचीत हुई है और उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह हर संभव मदद करेंगे. इसके साथ ही निजी मेडिकल इंस्टिट्यूशन में संभवतः आइसोलेशन वार्ड बनाए जा सकते हैं.
बता दें कि जयपुर और आगरा में कोरोना वायरस के मरीज पाए जाने के बाद मध्यप्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों में तेजी लाई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने कई बैठकें अन्य विभागों के साथ की हैं, इसके साथ ही तैयारियों को पूरी करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं.