ETV Bharat / state

MP के इन 5 IAS अफसरों का जन्मदिन बेहद खास, जानें क्यों कॉलेज में भी इन्हें मिलता था गुलाब का फूल - कॉलेज में मिलता था गुलाब का फूल

MP के 5 ऐसे IAS अफसर हैं, जिनके जन्मदिन पर उन्हें गुलाब के फूल जरूर मिलते हैं. क्योंकि, इनका जन्मदिन वैलेंटाइन डे वाले दिन ही आता है. ETV- भारत ने सभी IAS से बात की तो वे बोले कि, जब वैलेंटाइन-डे चलन में आया तो लोग अजीब निगाहों से देखते थे, अब सेलिब्रिटी फील कराते हैं.

आईएएस ऑफिसर जन्मदिन वैलेंटाइन डे
MP 5 IAS Officer birth day In velentine day
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 8:35 PM IST

भोपाल। एमपी में अभी कुल 359 IAS पदस्थ हैं. संयोग है कि, इनमें से 5 ऐसे हैं, जिनकी जन्म तारीख 14 फरवरी है. इनमें से 3 सीनियर हैं और 2 IAS वर्ष 2021 बैच के अफसर हैं. ETV-भारत ने पांचों अफसरों से अलग-अलग बात की. इसमें से सीनियर्स ने बताया कि, शुरूआत में थोड़ा अजीब लगता था. कई बार टोका टाकी होती थी, लेकिन अब इसी तारीख के कारण ढेर सारी शुभकामनाएं मिलती हैं और जन्मदिन के उपहारों में गुलाब का फूल जरूर होता है.

सुबह मिलता है गुलाब का फूल: एमपी में ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर और 2010 बैच के आईएएस अफसर बसंत कुर्रे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. सर्विस में आने के बाद 26 साल पहले उनका विवाह हुआ. शुरूआत में वैलेंटाइन इतना चर्चित नहीं था, लेकिन इन्हें 26 साल से ही हर जन्मदिन पर गुलाब के फूल मिलते हैं. अब तो मित्र, परिजन भी गुलाब के फूल देते हैं. बसंत कुर्रे बताते हैं कि मेरे जन्मदिन वाले दिन ही वेलेंटाइन होने के कारण यह खास बन जाता है. आज भी उन्हें पत्नी ने सुबह-सुबह गुलाब वाला बुके दिया.

कॉलेज में मिलता था गुलाब का फूल: राजस्थान के रहने वाले वर्ष 2012 के आईएएस अफसर आशीष भार्गव को एमपी कैडर मिला. नवंबर 2022 में वे दिल्ली डेपुटेशन पर चले गए और अभी भारत सरकार के प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड दिल्ली में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं. बातचीत में बताया कि, अब तो सामान्य बात हो गई, लेकिन कॉलेज के दिनों में खूब गुलाब के फूल मिला करते थे. कॉलेज के समय वैलेंटाइन डे खूब चर्चा में रहता था. सोशल मीडिया था नहीं तो जो भी होता वह मिलकर ही किया जाता. मेरा जन्मदिन दोस्त बहुत खास तरीके से मनाते थे. उन्होंने बताया कि अब व्हाटस एप पर ढेर सारे रोज सिंबल वाले मैसेज मिलते हैं.

पहले लगता था अजीब, अब होता है सेलिब्रेशन: जब मैं कॉलेज में थी और साथ पढ़ने वालों को पता चला कि, मेरा जन्मदिन 14 फरवरी को आता है तो थोड़ा अजीब ढंग से देखते और सोचते थे. मुझे भी अजीब लगता था, लेकिन बाद में लोग भर भरकर बधाई देते. हर बार जन्मदिन खास ढंग से मनाया जाता था. यह कहना है वर्ष 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर संस्कृति जैन का. अभी वे रीवा नगर निगम में आयुक्त हैं. वर्ष 2016 में संस्कृति जैन का विवाह आईपीएस आशुतोष गुप्ता से हुआ था. आशुतोष गुप्ता अभी सतना में एसपी हैं. संस्कृति मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्होंने बीई ऑनर्स व एमएससी तक की पढ़ाई की है. उन्हें यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक मिली थी.

ऑल इंडिया लेवल पर 16वी रैंक: आईपीएस पिता के बेटे आईएएस अर्थ जैन का यूपीएससी 2021 के बैच में चयन हुआ. मूल रूप से जबलपुर के निवासी और बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग किए हुए अर्थ जैन को हर बर्थडे पर खास विश मिलती है. अभी वे मंडला में बतौर असिसटेंट कलेक्टर पदस्थ हैं. पहली बार फील्ड में जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें पहले बर्थडे पर जमकर गुलाब के फूल वाली शुभकामनाएं मिल रही हैं.

सुर्खियों में रही दिग्विजय सिंह और अमृता की लव स्टोरी, तस्वीरों में देखें कैसे बनीं राघोगढ़ की रानी

जमकर होता है सेलिब्रेशन: बैतूल जिले में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर पदस्थ दिव्यांशु चौधरी वर्ष 2021 बैच के आईएएस हैं. बैतूल में उनकी पहली पोस्टिंग है. इनका जन्मदिन भी 14 फरवरी को आता है. वैलेंटाइन डे होने की वजह से उन्हें हर जन्मदिन पर ढेर सारे गुलाब के फूल मिलते रहे हैं. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले दिव्यांशु ने बीई ऑनर्स के बाद एमबीए तक की पढ़ाई की है.

भोपाल। एमपी में अभी कुल 359 IAS पदस्थ हैं. संयोग है कि, इनमें से 5 ऐसे हैं, जिनकी जन्म तारीख 14 फरवरी है. इनमें से 3 सीनियर हैं और 2 IAS वर्ष 2021 बैच के अफसर हैं. ETV-भारत ने पांचों अफसरों से अलग-अलग बात की. इसमें से सीनियर्स ने बताया कि, शुरूआत में थोड़ा अजीब लगता था. कई बार टोका टाकी होती थी, लेकिन अब इसी तारीख के कारण ढेर सारी शुभकामनाएं मिलती हैं और जन्मदिन के उपहारों में गुलाब का फूल जरूर होता है.

सुबह मिलता है गुलाब का फूल: एमपी में ज्वाइंट चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर और 2010 बैच के आईएएस अफसर बसंत कुर्रे मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. सर्विस में आने के बाद 26 साल पहले उनका विवाह हुआ. शुरूआत में वैलेंटाइन इतना चर्चित नहीं था, लेकिन इन्हें 26 साल से ही हर जन्मदिन पर गुलाब के फूल मिलते हैं. अब तो मित्र, परिजन भी गुलाब के फूल देते हैं. बसंत कुर्रे बताते हैं कि मेरे जन्मदिन वाले दिन ही वेलेंटाइन होने के कारण यह खास बन जाता है. आज भी उन्हें पत्नी ने सुबह-सुबह गुलाब वाला बुके दिया.

कॉलेज में मिलता था गुलाब का फूल: राजस्थान के रहने वाले वर्ष 2012 के आईएएस अफसर आशीष भार्गव को एमपी कैडर मिला. नवंबर 2022 में वे दिल्ली डेपुटेशन पर चले गए और अभी भारत सरकार के प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड दिल्ली में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ हैं. बातचीत में बताया कि, अब तो सामान्य बात हो गई, लेकिन कॉलेज के दिनों में खूब गुलाब के फूल मिला करते थे. कॉलेज के समय वैलेंटाइन डे खूब चर्चा में रहता था. सोशल मीडिया था नहीं तो जो भी होता वह मिलकर ही किया जाता. मेरा जन्मदिन दोस्त बहुत खास तरीके से मनाते थे. उन्होंने बताया कि अब व्हाटस एप पर ढेर सारे रोज सिंबल वाले मैसेज मिलते हैं.

पहले लगता था अजीब, अब होता है सेलिब्रेशन: जब मैं कॉलेज में थी और साथ पढ़ने वालों को पता चला कि, मेरा जन्मदिन 14 फरवरी को आता है तो थोड़ा अजीब ढंग से देखते और सोचते थे. मुझे भी अजीब लगता था, लेकिन बाद में लोग भर भरकर बधाई देते. हर बार जन्मदिन खास ढंग से मनाया जाता था. यह कहना है वर्ष 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर संस्कृति जैन का. अभी वे रीवा नगर निगम में आयुक्त हैं. वर्ष 2016 में संस्कृति जैन का विवाह आईपीएस आशुतोष गुप्ता से हुआ था. आशुतोष गुप्ता अभी सतना में एसपी हैं. संस्कृति मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. उन्होंने बीई ऑनर्स व एमएससी तक की पढ़ाई की है. उन्हें यूपीएससी एग्जाम में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक मिली थी.

ऑल इंडिया लेवल पर 16वी रैंक: आईपीएस पिता के बेटे आईएएस अर्थ जैन का यूपीएससी 2021 के बैच में चयन हुआ. मूल रूप से जबलपुर के निवासी और बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग किए हुए अर्थ जैन को हर बर्थडे पर खास विश मिलती है. अभी वे मंडला में बतौर असिसटेंट कलेक्टर पदस्थ हैं. पहली बार फील्ड में जन्मदिन मना रहे हैं. उन्हें पहले बर्थडे पर जमकर गुलाब के फूल वाली शुभकामनाएं मिल रही हैं.

सुर्खियों में रही दिग्विजय सिंह और अमृता की लव स्टोरी, तस्वीरों में देखें कैसे बनीं राघोगढ़ की रानी

जमकर होता है सेलिब्रेशन: बैतूल जिले में बतौर असिस्टेंट कलेक्टर पदस्थ दिव्यांशु चौधरी वर्ष 2021 बैच के आईएएस हैं. बैतूल में उनकी पहली पोस्टिंग है. इनका जन्मदिन भी 14 फरवरी को आता है. वैलेंटाइन डे होने की वजह से उन्हें हर जन्मदिन पर ढेर सारे गुलाब के फूल मिलते रहे हैं. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले दिव्यांशु ने बीई ऑनर्स के बाद एमबीए तक की पढ़ाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.