भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच राजधानी में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. इस मौके पर राजधानी के शासकीय स्कूलों में बच्चों के हैंडवाश कराए गए, जिन स्कूलों में बच्चे थे उनको स्कूलों में ही हैंडवाश कराया गया, लेकिन जो बच्चे स्कूल नहीं आ सकते उन बच्चों के लिए 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत शिक्षकों ने घर-घर जाकर बच्चों के हाथ धुलवाए और उन्हें हाथ धोने के तरीके बताए.
'सभी के लिए स्वच्छ हाथ' थीम पर आज विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया गया. विश्व हाथ धुलाई दिवस पर राजधानी सहित प्रदेशभर में अनेकों गतिविधियां आयोजित की गईं. इसी को लेकर भोपाल में शिक्षकों ने स्कूली बच्चों को हाथ धोने के तरीके बताए, साथ ही हाथ धुलाई और स्वच्छता के प्रति जागरुक किया.
कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल बंद हैं. भोपाल के शासकीय माध्यमिक शाला राजभवन के शिक्षकों ने 'हमारा घर हमारा विद्यालय' अभियान के तहत लग रही कक्षाओं में छात्रों के हाथ धुलाए, इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य अलका शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान बीमारी को रोकने के लिए अलग-अलग उपायों में सबसे बेहतर और सरल उपाय हाथ धोने का है. विश्व हाथ धुलाई दिवस पर आज बच्चों के हाथ धुलाए हैं, उन्हें हाथ धोने के तरीके बताए हैं और हर थोड़ी देर में हाथों को धोने की समझाइश भी दी गई है.