ETV Bharat / state

Hamidia Hospital Harassment: अधीक्षक डॉ. मरावी पर लगे गंभीर आरोप, 50 नर्स बोलीं- चेंजिंग रूम में आ कर करते हैं गंदी हरकतें, अब मंत्री सारंग ने दिए जांच के आदेश - 30 मई को भी नर्स से छेड़छाड़

भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के अधीक्षक दीपक मरावी एक बार फिर गंभीर आरोपों में घिर गए हैं. इस बार भी उन पर महिला नर्सों ने अश्लीलता का आरोप लगाया है. हमीदिया की 50 से अधिक नर्सों ने यह आरोप लगाते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है. इस मामले में मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. गौरतलब है कि इसके पहले भी मरावी पर नर्सों के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लग चुके हैं. इधर, कांग्रेस ने इसको मुद्दा बनाते हुए सरकार को घेरा है. (Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi) (Nurses serious allegations against superintendent) (Deepak Maravi Maravi dirty activity with nurses) (Minister sarang ordered inquiry)

Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 1:33 PM IST

भोपाल। हमेशा विवादों में रहने वाला भोपाल का हमीदिया अस्पताल फिर चर्चा में है. अस्पताल अधीक्षक दीपक मरावी पर नर्सों ने संगीन आरोप लगाए हैं. नर्सों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि डॉ. मरावी नशे की हालत में चेंजिंग रूम में आ जाते हैं और गंदी हरकतें करते हैं. इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जांच के निर्देश दिए है. मंत्री ने पूरे मामले की जांच 10 दिन के अंदर पूरी करने को कहा है. संभागायुक्त गुलशन बामरा को निर्देश दिए हैं कि इसकी पूरी निष्पक्ष जांच कराएं.

हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. मरावी पर लगे गंभीर आरोप

30 मई को भी नर्स से छेड़छाड़ : शिकायत में कहा गया है कि 30 मई को भी एक नर्स को मरावी ने ऑफिस में बुलाया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी. नर्सों ने मरावी पर धमकी देने के भी आरोप लगाए है. मरावी कहते हैं कि मेरा कुछ नहीं होगा क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री ने अधीक्षक बनाया है. मैं किसी को भी नौकरी से निकाल दूंगा. यहां तक कि कहीं जाने लायक नहीं छोडूंगा. खास बात ह है कि यह पहला मामला नहीं है जब मरावी पर इस तरह के आरोप लगे हों.

Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप

मरावी बोले - ऐसी शिकायतें आती रहती हैं : डॉ. मरावी ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि प्रशासनिक काम के दौरान ऐसी शिकायतें होती हैं. सख्ती बरतने पर ऐसी शिकायतें की जाती हैं. इस संबंध में वह अपनी पूरी बात वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही रखेंगे.मरावी का कहना है कि वह 20 घंटे से ज्यादा दिनभर में काम करते हैं. उनकी काम की वर्किंग ऐसी ही है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि मामले में पहले ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा.

  • हमीदिया अस्पताल,भोपाल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 50 नर्सों ने लगाया अश्लीलता का आरोप!चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang ने संभागायुक्त को 10 दिन में जांच पूरी करने को कहा? 50 नर्सें एक साथ आरोप लगा रही हैं,क्या वे झूठी हैं? "मामाजी का सुराज??" @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath

    — KK Mishra (@KKMishraINC) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस

पांच साल पहले भी लगे थे आरोप : पहले भी 2016 -17 के बीच में मरावी पर ऐसे आरोप लग चुके हैं. उस दौरान नर्सों ने मरावी पर व्हाट्सएप चैट के माध्यम से अश्लील बातें करने के आरोप लगाए थे. उन पर नर्सों को एकांत में बुलाने का दबाव बनाने की भी बात कही थी. इसके बाद मरावी को हटा दिया गया था. इधर, इस खबर के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी ट्वीट कर इस मामले को गंभीर बताया है. उनका कहना है कि दीपक मरावी पर ऐसे आरोप लग रहे हैं, क्या यह झूठे हैं ? मामा जी का सुराज, इस तरह से केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है. (Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi) (Nurses serious allegations against superintendent) (Deepak Maravi Maravi dirty activity with nurses) (Minister sarang ordered inquiry)

Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप
Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप

भोपाल। हमेशा विवादों में रहने वाला भोपाल का हमीदिया अस्पताल फिर चर्चा में है. अस्पताल अधीक्षक दीपक मरावी पर नर्सों ने संगीन आरोप लगाए हैं. नर्सों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि डॉ. मरावी नशे की हालत में चेंजिंग रूम में आ जाते हैं और गंदी हरकतें करते हैं. इस मामले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जांच के निर्देश दिए है. मंत्री ने पूरे मामले की जांच 10 दिन के अंदर पूरी करने को कहा है. संभागायुक्त गुलशन बामरा को निर्देश दिए हैं कि इसकी पूरी निष्पक्ष जांच कराएं.

हमीदिया अस्पताल अधीक्षक डॉ. मरावी पर लगे गंभीर आरोप

30 मई को भी नर्स से छेड़छाड़ : शिकायत में कहा गया है कि 30 मई को भी एक नर्स को मरावी ने ऑफिस में बुलाया था और उसके साथ छेड़छाड़ की थी. नर्सों ने मरावी पर धमकी देने के भी आरोप लगाए है. मरावी कहते हैं कि मेरा कुछ नहीं होगा क्योंकि मुझे मुख्यमंत्री ने अधीक्षक बनाया है. मैं किसी को भी नौकरी से निकाल दूंगा. यहां तक कि कहीं जाने लायक नहीं छोडूंगा. खास बात ह है कि यह पहला मामला नहीं है जब मरावी पर इस तरह के आरोप लगे हों.

Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप

मरावी बोले - ऐसी शिकायतें आती रहती हैं : डॉ. मरावी ने ईटीवी भारत से चर्चा में कहा कि प्रशासनिक काम के दौरान ऐसी शिकायतें होती हैं. सख्ती बरतने पर ऐसी शिकायतें की जाती हैं. इस संबंध में वह अपनी पूरी बात वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद ही रखेंगे.मरावी का कहना है कि वह 20 घंटे से ज्यादा दिनभर में काम करते हैं. उनकी काम की वर्किंग ऐसी ही है. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उनका कहना है कि मामले में पहले ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा.

  • हमीदिया अस्पताल,भोपाल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी पर 50 नर्सों ने लगाया अश्लीलता का आरोप!चिकित्सा शिक्षा मंत्री @VishvasSarang ने संभागायुक्त को 10 दिन में जांच पूरी करने को कहा? 50 नर्सें एक साथ आरोप लगा रही हैं,क्या वे झूठी हैं? "मामाजी का सुराज??" @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath

    — KK Mishra (@KKMishraINC) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

Gwalior EOW Action: मुरैना में 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, एक बीघा जमीन के सीमांकन पर मांगी थी घूस

पांच साल पहले भी लगे थे आरोप : पहले भी 2016 -17 के बीच में मरावी पर ऐसे आरोप लग चुके हैं. उस दौरान नर्सों ने मरावी पर व्हाट्सएप चैट के माध्यम से अश्लील बातें करने के आरोप लगाए थे. उन पर नर्सों को एकांत में बुलाने का दबाव बनाने की भी बात कही थी. इसके बाद मरावी को हटा दिया गया था. इधर, इस खबर के बाद कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने भी ट्वीट कर इस मामले को गंभीर बताया है. उनका कहना है कि दीपक मरावी पर ऐसे आरोप लग रहे हैं, क्या यह झूठे हैं ? मामा जी का सुराज, इस तरह से केके मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है. (Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi) (Nurses serious allegations against superintendent) (Deepak Maravi Maravi dirty activity with nurses) (Minister sarang ordered inquiry)

Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप
Hamidia Hospital Superintendent Dr Maravi
हमीदिया अस्पताल अधीक्षक मरावी बार पर फिर गंभीर आरोप
Last Updated : Jun 15, 2022, 1:33 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.