भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते तमाम स्कूल बंद हैं और निकट भविष्य में स्थितियां सुधरती नहीं दिख रहीं हैं. ऐसे में छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसे देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 'हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान की शुरुआत की है इस अभियान के तहत बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण में पढ़ाई करवाई जा रही है. इस दौरान बच्चे पढ़ेंगे-लिखेंगे कहानियां सुनेंगे और उन पर नोट्स भी तैयार करेंगे. घर पर बच्चे पढ़ सकें, इसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर छात्रों को किताबें बांट रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के जहांगीराबाद इलाके में स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला की प्राचार्य ऊषा खरे ने भी अपने स्टाफ के साथ छात्रों को उनके घर जाकर पुस्तकें बांटीं.
प्राचार्य ऊषा खरे ने बताया कि छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसको देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान छात्रों को स्टडी मटेरियल के लिए सूचना जारी की गई थी, जिसके बाद ज्यादातर छात्र स्टडी मटेरियल ले गए हैं, लेकिन कुछ छात्र बच गए हैं. ऐसे छात्रों को उनके घर जाकर पाठन सामग्री दी जा रही है. बता दें जहांगीराबाद भोपाल का हॉटस्पॉट इलाका है. जहां सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं. ऐसे में शिक्षकों के लिए घर-घर जाकर किताबें बांटना किसी चुनौती से कम नहीं है.
पहली से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चे शामिल
ये अभियान प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए शुरू किया गया है. जिसके तहत वे अपने घर पर ही विद्यालय के वातावरण में पढ़ाई कर सकेंगे. घर के स्कूल में सुबह 10 बजे अभिभावक घंटी या थाली बजाकर कक्षा की शुरूआत करेंगे. इसी तरह दोपहर 1 बजे घण्टी या थाली बजाकर छुट्टी दी जाएगी. इससे बच्चों को घर में ही स्कूल जैसा वातावरण मिल सकेगा. इस कार्यक्रम के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने एक सुझावात्मक टाइम टेबल भी अभिभावकों और छात्रों को उपलब्ध कराया है.