ETV Bharat / state

ग्रीन सिटी भोपाल की बिगड़ी आबोहवा, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी की रिपोर्ट

ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर भोपाल की आबोहवा बिगड़ने लगी है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक शहर की हवा 3 गुणा ज्यादा प्रदूषित हुई है.

ग्रीन सिटी भोपाल की बिगड़ी आबोहवा
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 2:48 PM IST

भोपाल। ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर राजधानी भोपाल से आगामी समय में यह तमगा छिनने वाला है. राजधानी में लगातार बढ़ता प्रदूषण इसकी वजह है. बीते कुछ सालों में शहर के कई स्थानों की हवा में प्रदूषण के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. शहर की हवा अलग-अलग कारणों से प्रभावित हुई है, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले धुएं के साथ-साथ वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी शामिल है.

ग्रीन सिटी भोपाल की बिगड़ी आबोहवा

राजधानी भोपाल में बीते एक दशक में 4 लाख से अधिक पेड़ काटे गए हैं, यही वजह है कि पूरा शहर ही मॉडरेड श्रेणी में पहुंच गया है. नतीजतन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट परिणाम के रूप में हमें देखने को मिल रही है. बात अगर मई 2018-19 के बीच की करें, तो बीते एक साल में राजधानी भोपाल की हवा 3 गुणा ज्यादा प्रदूषित हुई है.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग प्रोग्राम के तहत देश के विभिन्न शहरों की हवा की गुणवत्ता माप कर इसकी रिपोर्ट जारी की जाती है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार भोपाल शहर के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण लेवल की स्थिति कुछ ऐसी है.

स्थान मई 2018 मई 2019
पर्यावरण परिसर 42.90 से 78.02 110.70 से 127.53
सिविल हॉस्पिटल बैरागढ 87.99 से 126.21 121.46 से 158.55
गोविंदपुरा 77.50 से 104.23 126.41 से 158.83
कोलार रोड़ 103.44 से 155.32 131.29 से 159.41
हमीदिया रोड 109.71 से 151.23 128.13 से 182.51
होशंगाबाद रोड 70.20 से 115.65 120.67 से 140.27
मंडीदीप 141.99 से 161.70 143.97 से 190.03
इकाई- एयर क्वालिटी इंडेक्स के संदर्भ में

भोपाल के मुकाबले इंदौर की हवा ज्यादा शुद्ध


भोपाल और इंदौर के क्षेत्र में बहुत अंतर है. भोपाल जहां दूर-दूर फैला हुआ है, वहीं इंदौर में सघन बस्ती है. यातायात का दवाब भी इंदौर में भोपाल के मुकाबले ज्यादा है. जनसंख्या भी भोपाल से ज्यादा है, इसके बाद भी इंदौर की हवा की गुणवत्ता भोपाल से बेहतर है. पूरे इंदौर शहर में मई 2019 में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अधिकतम 100.41 तक आंका गया है. पिछले साल मई 2018 में भी हवा की गुणवत्ता कमोबेश यही थी.

भोपाल। ग्रीन सिटी के नाम से मशहूर राजधानी भोपाल से आगामी समय में यह तमगा छिनने वाला है. राजधानी में लगातार बढ़ता प्रदूषण इसकी वजह है. बीते कुछ सालों में शहर के कई स्थानों की हवा में प्रदूषण के चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. शहर की हवा अलग-अलग कारणों से प्रभावित हुई है, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले धुएं के साथ-साथ वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी शामिल है.

ग्रीन सिटी भोपाल की बिगड़ी आबोहवा

राजधानी भोपाल में बीते एक दशक में 4 लाख से अधिक पेड़ काटे गए हैं, यही वजह है कि पूरा शहर ही मॉडरेड श्रेणी में पहुंच गया है. नतीजतन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रिपोर्ट परिणाम के रूप में हमें देखने को मिल रही है. बात अगर मई 2018-19 के बीच की करें, तो बीते एक साल में राजधानी भोपाल की हवा 3 गुणा ज्यादा प्रदूषित हुई है.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग प्रोग्राम के तहत देश के विभिन्न शहरों की हवा की गुणवत्ता माप कर इसकी रिपोर्ट जारी की जाती है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार भोपाल शहर के विभिन्न इलाकों में वायु प्रदूषण लेवल की स्थिति कुछ ऐसी है.

स्थान मई 2018 मई 2019
पर्यावरण परिसर 42.90 से 78.02 110.70 से 127.53
सिविल हॉस्पिटल बैरागढ 87.99 से 126.21 121.46 से 158.55
गोविंदपुरा 77.50 से 104.23 126.41 से 158.83
कोलार रोड़ 103.44 से 155.32 131.29 से 159.41
हमीदिया रोड 109.71 से 151.23 128.13 से 182.51
होशंगाबाद रोड 70.20 से 115.65 120.67 से 140.27
मंडीदीप 141.99 से 161.70 143.97 से 190.03
इकाई- एयर क्वालिटी इंडेक्स के संदर्भ में

भोपाल के मुकाबले इंदौर की हवा ज्यादा शुद्ध


भोपाल और इंदौर के क्षेत्र में बहुत अंतर है. भोपाल जहां दूर-दूर फैला हुआ है, वहीं इंदौर में सघन बस्ती है. यातायात का दवाब भी इंदौर में भोपाल के मुकाबले ज्यादा है. जनसंख्या भी भोपाल से ज्यादा है, इसके बाद भी इंदौर की हवा की गुणवत्ता भोपाल से बेहतर है. पूरे इंदौर शहर में मई 2019 में एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर अधिकतम 100.41 तक आंका गया है. पिछले साल मई 2018 में भी हवा की गुणवत्ता कमोबेश यही थी.

Intro:ग्रीन सिटी भोपाल की आबोहवा बिगड़ी, वायु प्रदूषण मंडीदीप जैसा

खबर मेल पर भेजी है


Body:ग्रीन सिटी भोपाल की आबोहवा बिगड़ी, वायु प्रदूषण मंडीदीप जैसा


खबर मेल पर भेजी है


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.