ETV Bharat / state

होली की छुट्टियां मनाकर वापस लौटे राज्यपाल, मुख्यमंत्री कमलनाथ आज करेंगे मुलाकात - congress

होली की छुट्टियां मनाकर वापस लौटे राज्यपाल मुख्यमंत्री से आज मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री बेंगलुरु घटनाक्रम पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंप सकते हैं.

governor-returned-after-celebrating-holi-holidays-bhopal
होली की छुट्टियां मनाकर वापस लौटे राज्यपाल
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 7:49 AM IST

भोपाल| प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच आखिरकार प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन देर रात राजधानी भोपाल वापस आ गए हैं, जो लखनऊ होली की छुट्टियां बनाने के लिए गए हुए थे. राज्यपाल के वापस भोपाल आ जाने के बाद आज मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल से प्रदेश की राजनीति पर मुलाकात करेंगे. साथ ही राज्य के ताजा घटनाक्रमों की जानकारी भी देंगे.

बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ सुबह 11:00 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम उन्हें बैंगलोर मामले पर पत्र भी सौंप सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस के 20 विधायक बेंगलुरु के रिसॉर्ट में है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने उन्हें बंधक बना रखा है. उन्हें लाने पहुंचे विधायक जीतू पटवारी को भी बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी पदाधिकारी भी राज्यपाल से मुलाकात कर मांग करेंगे कि अल्पमत में आई सरकार को काम करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी सदन के पहले दिन राज्यपाल अभिभाषण की जगह फ्लोर टेस्ट कराने की मांग भी करने की तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा से इस्तीफा देने वाले 22 में से 13 मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार को नोटिस जारी किया है. बचे हुए 9 विधायकों को बाद में नोटिस दिया जाएगा.

राज्यपाल के आ जाने के बाद माना जा रहा है कि अब प्रदेश सरकार की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. क्योंकि राज्यपाल इस पूरे मामले में सही निर्णय लेंगे. 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होना है और इस सत्र की शुरुआत भी राज्यपाल के अभिभाषण से होनी है, लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम पिछले 7 दिनों के अंदर मध्यप्रदेश में हुआ है. उससे सरकार की स्थिति काफी खराब नजर आ रही है.

भोपाल| प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच आखिरकार प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन देर रात राजधानी भोपाल वापस आ गए हैं, जो लखनऊ होली की छुट्टियां बनाने के लिए गए हुए थे. राज्यपाल के वापस भोपाल आ जाने के बाद आज मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्यपाल से प्रदेश की राजनीति पर मुलाकात करेंगे. साथ ही राज्य के ताजा घटनाक्रमों की जानकारी भी देंगे.

बताया जा रहा है कि सीएम कमलनाथ सुबह 11:00 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीएम उन्हें बैंगलोर मामले पर पत्र भी सौंप सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस के 20 विधायक बेंगलुरु के रिसॉर्ट में है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने उन्हें बंधक बना रखा है. उन्हें लाने पहुंचे विधायक जीतू पटवारी को भी बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी पदाधिकारी भी राज्यपाल से मुलाकात कर मांग करेंगे कि अल्पमत में आई सरकार को काम करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी सदन के पहले दिन राज्यपाल अभिभाषण की जगह फ्लोर टेस्ट कराने की मांग भी करने की तैयारी कर रहे हैं. विधानसभा से इस्तीफा देने वाले 22 में से 13 मंत्रियों और विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने गुरुवार को नोटिस जारी किया है. बचे हुए 9 विधायकों को बाद में नोटिस दिया जाएगा.

राज्यपाल के आ जाने के बाद माना जा रहा है कि अब प्रदेश सरकार की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. क्योंकि राज्यपाल इस पूरे मामले में सही निर्णय लेंगे. 16 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू होना है और इस सत्र की शुरुआत भी राज्यपाल के अभिभाषण से होनी है, लेकिन जिस तरह का घटनाक्रम पिछले 7 दिनों के अंदर मध्यप्रदेश में हुआ है. उससे सरकार की स्थिति काफी खराब नजर आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.