ETV Bharat / state

74वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी शुभकामनाएं, मास्क पहने और नियमों का पालन करने की अपील - भोपाल न्यूज

आज पूरा देश 74वें स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है.

Governor Anandiben Patel
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 6:42 AM IST

Updated : Aug 15, 2020, 7:07 AM IST

भोपाल। पूरे देश में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है.

Governor Anandiben Patel
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि 15 अगस्त का ऐतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव और आत्मसम्मान की अनुभूति कराता है. आज के दिन हम उन सभी वीर सपूतों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि आज के अवसर पर हम सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रहित में निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संदेश में कहा कि देश की एकता और अखण्डता बनाये रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा. इसी में देश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक गौरव को समृद्ध बनाये रखने का मर्म निहित है. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर और स्वच्छ बनाने तथा पर्यावरण को सुधारने का भी सभी को संकल्प लेना होगा. जिससे भावी पीढ़ी को स्वच्छ, सशक्त और सुरक्षित भारत विरासत में मिल सकें. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर आयोजन में शामिल हों.

भोपाल। पूरे देश में आज 74वें स्वतंत्रता दिवस जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस मौके पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर समस्त देश और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन की कामना की है.

Governor Anandiben Patel
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि 15 अगस्त का ऐतिहासिक दिन हमें राष्ट्रीय गौरव और आत्मसम्मान की अनुभूति कराता है. आज के दिन हम उन सभी वीर सपूतों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया. उन्होंने कहा कि आज के अवसर पर हम सभी प्रदेशवासियों को राष्ट्रहित में निष्ठा और समर्पण की भावना के साथ कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संदेश में कहा कि देश की एकता और अखण्डता बनाये रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना होगा. इसी में देश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक गौरव को समृद्ध बनाये रखने का मर्म निहित है. उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर और स्वच्छ बनाने तथा पर्यावरण को सुधारने का भी सभी को संकल्प लेना होगा. जिससे भावी पीढ़ी को स्वच्छ, सशक्त और सुरक्षित भारत विरासत में मिल सकें. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाकर आयोजन में शामिल हों.

Last Updated : Aug 15, 2020, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.