भोपाल। राजधानी में नवरात्रि में पर आकर्षक झांकियां बनाई गई है. हालांकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष झांकियां काफी छोटी बनाई गई हैं. जहां कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस समय प्रदेश के दौरे पर हैं. इस दौरान राज्यपाल ने नवरात्रि के अवसर पर 74 बंगला स्थित गुजराती समाज के द्वारा आयोजित किए कार्यक्रम में शिरकत की.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजराती समाज भोपाल के नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने विधिवत रूप से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की. राज्यपाल ने माता की आरती संपन्न करने के बाद वहां मौजूद लोगों को नवरात्रि और विजयादशमी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सभी से कोरोना महामारी से बचने के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है. वहीं गुजराती समाज के द्वारा हर वर्ष काफी बड़े पैमाने पर दुर्गा उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. लेकिन इस साल समाज के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम को काफी सीमित रखा है. इसके साथ ही हर साल होने वाले गरबे का कार्यक्रम इस साल कैंसिल कर दिया गया है
यह भी पढ़ें:- सीएम शिवराज सिंह ने परिवार के साथ की मां जगदंबा की अराधना, किया कन्या पूजन
इस अवसर पर गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि यह पहला अवसर है जब दुर्गा उत्सव में सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. निश्चित रूप से दुर्गा उत्सव में कुछ कमी जरूर महसूस हो रही है, लेकिन भक्ति में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि गुजराती समाज में गरबे का बड़ा महत्व है. इस वर्ष यहां पर गरबा आयोजित नहीं किया जा रहा है, लेकिन मां की आराधना पहले की तरह ही हो रही है और वही उत्साह सभी में दिखाई देता है. देश में आई इस तरह की विषम परिस्थितियां जल्द ही दूर हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व भी काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है क्योंकि यह पर्व ही ऐसा है जो हमें बताता है कि किस तरह सत्य हमेशा विजय होता है और हमेशा ही असत्य की पराजय होती है.