भोपाल। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार उज्जैन सिंहस्थ के दौरान विज्ञापन के नाम पर खर्च की गई करोड़ों की राशि की जांच कराएगी. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना इसे लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सिंहस्थ में विज्ञापन पर खर्च हुई 100 करोड़ रुपए की जांच कराएगी.
कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवाल उठाया कि प्रदेश में जनसंपर्क के लिए जनसंपर्क विभाग काम कर रहा है. लेकिन मध्यप्रदेश माध्यम द्वारा करोड़ों रुपए विज्ञापन के नाम पर खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उज्जैन में हुए सिंहस्थ के लिए 327 करोड़ों रुपए का बजट निर्धारित किया गया था. लेकिन विभाग के अधिकारियों ने 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि विज्ञापन के नाम पर खर्च कर की है.
विधायक ने कहा कि माध्यम में प्रबंध समिति बनाकर मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है. वहीं इस सवाल के जबाव में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार मामले को लेकर जांच कराएगी. सरकार पता कराएगी कि 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि कैसे खर्च कर दी गईय