ETV Bharat / state

टिड्डी दल से हुए नुकसान का आंकलन कर रही सरकार, जल्द किसानों को मिलेगी राहत: सांसद

मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि टिड्डी दल से हुए नुकसान का आंकलन सरकार करा रही है, जल्द ही किसानों को राहत दी जाएगी.

MP Sudhir Gupta reached BJP office
सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : May 24, 2020, 8:03 PM IST

भोपाल। राजस्थान के रास्ते प्रदेश में दाखिल हुए टिड्डी दल ने मंदसौर में फसलों को बर्बाद कर दिया है. जिस पर मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता का कहना है कि सरकार ने आसपास के क्षेत्रों के खेतों में केमिकल छिड़काव किया है, जिससे किसानों को राहत मिली है. साथ ही सर्वे दल ने भी किसानों के नुकसान आंकलन किया है और जल्द ही किसानों को राहत दी जाएगी.

सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय

राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर, नीमच और उज्जैन में टिड्डी दल का खतरा सबसे ज्यादा है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विभाग को निर्देशित किया है और इन स्थानों पर बचाव के लिए निर्देश दिए हैं. सांसद का कहना है कि कई क्षेत्रों में टिड्डी दल ने फसलों को बर्बाद किया है. इस पर सरकार की नजर है और किस तरीके से राहत एवं बचाव कार्य किया जा सकता है, उस पर सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

खासतौर से शोर मचाकर या ध्वनि यंत्रों से तेज आवाज कर या पारंपरिक तरीकों से टिड्डी दल को खेत से भगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है तो वहीं मंदसौर के ही विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर सांसद का कहना है कि अभी उपचुनाव की तारीख निश्चित नहीं हुई है. ऐसे में चुनाव संबंधी बात करना उचित नहीं है.

सांसद का प्रदेश कार्यालय पहुंचना, वो भी उस समय जब संगठन चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से नेता मुलाकात कर रहे हैं तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुवासरा में भी उपचुनाव हो सकता है, जिसकी बीजेपी तैयारी कर रही है. हाल ही में कांग्रेस विधायक रहे हरदीप सिंह डंग ने बीजेपी ज्वाइन की है, उम्मीद है कि वो बीजेपी की तरफ से सुवासरा से उपचुनाव के लिए डंग ही उम्मीदवार होंगे.

भोपाल। राजस्थान के रास्ते प्रदेश में दाखिल हुए टिड्डी दल ने मंदसौर में फसलों को बर्बाद कर दिया है. जिस पर मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता का कहना है कि सरकार ने आसपास के क्षेत्रों के खेतों में केमिकल छिड़काव किया है, जिससे किसानों को राहत मिली है. साथ ही सर्वे दल ने भी किसानों के नुकसान आंकलन किया है और जल्द ही किसानों को राहत दी जाएगी.

सांसद सुधीर गुप्ता पहुंचे बीजेपी कार्यालय

राजस्थान की सीमा से लगे मंदसौर, नीमच और उज्जैन में टिड्डी दल का खतरा सबसे ज्यादा है. हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विभाग को निर्देशित किया है और इन स्थानों पर बचाव के लिए निर्देश दिए हैं. सांसद का कहना है कि कई क्षेत्रों में टिड्डी दल ने फसलों को बर्बाद किया है. इस पर सरकार की नजर है और किस तरीके से राहत एवं बचाव कार्य किया जा सकता है, उस पर सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

खासतौर से शोर मचाकर या ध्वनि यंत्रों से तेज आवाज कर या पारंपरिक तरीकों से टिड्डी दल को खेत से भगाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कई स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया जा रहा है तो वहीं मंदसौर के ही विधानसभा क्षेत्र सुवासरा में उपचुनाव होना है. इसको लेकर सांसद का कहना है कि अभी उपचुनाव की तारीख निश्चित नहीं हुई है. ऐसे में चुनाव संबंधी बात करना उचित नहीं है.

सांसद का प्रदेश कार्यालय पहुंचना, वो भी उस समय जब संगठन चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर लगातार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से नेता मुलाकात कर रहे हैं तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि सुवासरा में भी उपचुनाव हो सकता है, जिसकी बीजेपी तैयारी कर रही है. हाल ही में कांग्रेस विधायक रहे हरदीप सिंह डंग ने बीजेपी ज्वाइन की है, उम्मीद है कि वो बीजेपी की तरफ से सुवासरा से उपचुनाव के लिए डंग ही उम्मीदवार होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.