भोपाल। विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बयान दिया है. उनका कहना है कि से राज्यपाल के आदेश की अवहेलना है और असंवैधानिक भी है. कोरोना वायरस को आधार बनाकर 26 मार्च तक के लिए स्थगित की गई विधानसभा की कार्रवाई को लेकर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि ये नियम विरुद्ध और अनैतिक है. सदन को स्थगित कराना लोकतांत्रिक नहीं है.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार अल्पमत में है और राज्यपाल के आदेश के बाद भी बहुमत सिद्ध ना करने से प्रदेश में संविधानिक संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी विधायक एकजुट हैं. वे इस मामले में राज्यपाल से शिकायत करेंगे और सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे भी खटखटाएंगे. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि राज्यपाल के आदेश का अपमान किया गया है.