ETV Bharat / state

मंत्रालय में बिजली कटने पर बीजेपी का तंज, प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही कांग्रेस

कैबिनेट ब्रीफ्रिंग को दौरान मंत्रालय में बत्ती गुल होने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तंज कसा है. उनका कहना है कि सरकार प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है.

गोपाल भार्गव ने साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 11:11 PM IST

भोपाल। कांग्रेस और बिजली कटौती का मानो चोली दामन का साथ रहा है. आज जब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कैबिनेट के फैसले बता रहे थे, उसी दौरान दो बार मंत्रालय की बत्ती गुल हो गई. जिससे पीसी शर्मा असहज दिखाई दिए. बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जब मंत्रालय में मंत्री को ही बिजली कटौती से जूझना पड़े तो जनता बिजली कटौती के दंश को कैसे झेल रही है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

  • कैबिनेट के फैसले सुनाते समय जब मंत्रालय में मंत्री को भी विद्युत कटौती से जूझना पड़े तो, जनता विद्युत कटौती के दंश को कैसे झेल रही है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही @OfficeOfKNath सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है। @ANI @ZeeMPCG @News18Politics @BJP4India pic.twitter.com/SmPgvymD8W

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भार्गव का कहना है कि यही सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है. 15 साल पहले दिग्विजय सिंह के शासन को काला शासन काल कहा जाता था क्योंकि उनके शासनकाल में बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी. अब प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आने से बिजली कटौती आम बात हो गई है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मतदान करने पहुंचे थे. उस दौरान भी बिजली गुल हो गई थी. अब कैबिनेट ब्रीफ्रिंग में भी बिजल चली गई. जब मंत्रालय में मंत्री कैबिनेट के फैसले सुनाते हुए अंधकार में चले जाते हैं. वैसे ही प्रदेश भी अंधकार की तरफ जा रहा है.

भोपाल। कांग्रेस और बिजली कटौती का मानो चोली दामन का साथ रहा है. आज जब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कैबिनेट के फैसले बता रहे थे, उसी दौरान दो बार मंत्रालय की बत्ती गुल हो गई. जिससे पीसी शर्मा असहज दिखाई दिए. बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जब मंत्रालय में मंत्री को ही बिजली कटौती से जूझना पड़े तो जनता बिजली कटौती के दंश को कैसे झेल रही है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.

  • कैबिनेट के फैसले सुनाते समय जब मंत्रालय में मंत्री को भी विद्युत कटौती से जूझना पड़े तो, जनता विद्युत कटौती के दंश को कैसे झेल रही है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही @OfficeOfKNath सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है। @ANI @ZeeMPCG @News18Politics @BJP4India pic.twitter.com/SmPgvymD8W

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भार्गव का कहना है कि यही सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है. 15 साल पहले दिग्विजय सिंह के शासन को काला शासन काल कहा जाता था क्योंकि उनके शासनकाल में बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी. अब प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आने से बिजली कटौती आम बात हो गई है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मतदान करने पहुंचे थे. उस दौरान भी बिजली गुल हो गई थी. अब कैबिनेट ब्रीफ्रिंग में भी बिजल चली गई. जब मंत्रालय में मंत्री कैबिनेट के फैसले सुनाते हुए अंधकार में चले जाते हैं. वैसे ही प्रदेश भी अंधकार की तरफ जा रहा है.

Intro:कांग्रेस और बिजली कटौती का मानो चोली दामन का साथ है शायद यही वजह है कि कांग्रेस के अक्सर होने वाले कार्यक्रमों में बिजली गुल होती है यही नहीं आज कैबिनेट विपिन के दौरान जब जनसंपर्क मंत्री कैबिनेट में लिए फैसले को बता रहे थे उस दौरान भी दो बार मंत्रालय में बिजली जाने पर मंत्री पीसी शर्मा असहज दिखाई दिए बिजली कटने पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा यही सरकार का असली चेहरा है और सरकार की नाकामी भीBody:15 साल पहले जिस तरह दिग्विजय सिंह का शासन था और बिजली कटौती के नाम पर आज भी लोग उन्हें याद करते हैं और जब वर्तमान में दोबारा कांग्रेस की प्रदेश में सरकार है सरकार के आने के बाद से ही पूरे प्रदेश में बिजली कटौती होना आम बात हो गई है देखने को मिला सरकारी आयोजनों में भी बिजली कटौती हुई है जो मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद मतदान करने पहुंचे थे उसमें बिजली चली गई थी और आज का उदाहरण भी कुछ कम नहीं है जब केबिनेट कीपिंग के दौरान दो बार मंत्रालय में बिजलीConclusion:गोपाल भार्गव कहना है कि जब मंत्रालय में मंत्री जी कैबिनेट के फैसले सुनाते हुए अंधकार में चले जाते हैं वैसे ही प्रदेश भी अंधकार की तरफ जा रहा है

Shots नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का ट्वीट है, और live u shot injust है, जिसमे brifing शुरू होते ही, light चली गईं थी, 2 बार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.