भोपाल। कांग्रेस और बिजली कटौती का मानो चोली दामन का साथ रहा है. आज जब जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा कैबिनेट के फैसले बता रहे थे, उसी दौरान दो बार मंत्रालय की बत्ती गुल हो गई. जिससे पीसी शर्मा असहज दिखाई दिए. बिजली कटौती को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर निशाना साधा है. उनका कहना है कि जब मंत्रालय में मंत्री को ही बिजली कटौती से जूझना पड़े तो जनता बिजली कटौती के दंश को कैसे झेल रही है, इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.
-
कैबिनेट के फैसले सुनाते समय जब मंत्रालय में मंत्री को भी विद्युत कटौती से जूझना पड़े तो, जनता विद्युत कटौती के दंश को कैसे झेल रही है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही @OfficeOfKNath सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है। @ANI @ZeeMPCG @News18Politics @BJP4India pic.twitter.com/SmPgvymD8W
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कैबिनेट के फैसले सुनाते समय जब मंत्रालय में मंत्री को भी विद्युत कटौती से जूझना पड़े तो, जनता विद्युत कटौती के दंश को कैसे झेल रही है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही @OfficeOfKNath सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है। @ANI @ZeeMPCG @News18Politics @BJP4India pic.twitter.com/SmPgvymD8W
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) October 5, 2019कैबिनेट के फैसले सुनाते समय जब मंत्रालय में मंत्री को भी विद्युत कटौती से जूझना पड़े तो, जनता विद्युत कटौती के दंश को कैसे झेल रही है इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है। यही @OfficeOfKNath सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है। @ANI @ZeeMPCG @News18Politics @BJP4India pic.twitter.com/SmPgvymD8W
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) October 5, 2019
भार्गव का कहना है कि यही सरकार है जो प्रदेश को अंधकार की ओर धकेल रही है. 15 साल पहले दिग्विजय सिंह के शासन को काला शासन काल कहा जाता था क्योंकि उनके शासनकाल में बिजली आती कम थी और जाती ज्यादा थी. अब प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आने से बिजली कटौती आम बात हो गई है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मतदान करने पहुंचे थे. उस दौरान भी बिजली गुल हो गई थी. अब कैबिनेट ब्रीफ्रिंग में भी बिजल चली गई. जब मंत्रालय में मंत्री कैबिनेट के फैसले सुनाते हुए अंधकार में चले जाते हैं. वैसे ही प्रदेश भी अंधकार की तरफ जा रहा है.