ETV Bharat / state

एक MLA खोने के बाद जागी बीजेपी, नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों से मांगी आपराधिक मामलों की डिटेल

बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद बीजेपी ने सभी विधायकों से दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी मांगी है. इसके लिए नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक पत्र भी लिखा है.

एक MLA खोने के बाद जागी बीजेपी
author img

By

Published : Nov 8, 2019, 7:55 AM IST

भोपाल। पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद बीजेपी संगठन नींद से जागा है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बीजेपी के सभी विधायकों को पत्र लिखकर विधायकों से जुड़े आपराधिक मामलों की जानकारी मांगी है. इसके अलावा कांग्रेस सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर भी जानकारी मांगी गई है.

एक MLA खोने के बाद जागी बीजेपी

राज्य के सभी भाजपा विधायकों को लिखे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि सरकार का 11 महीने का कार्यकाल बीत चुका है. इस अवधि में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. किसान परेशान है, अतिवृष्टि और बाढ़ से कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं.

details of criminal cases form
अपराधित मामलों की डिटेल मांगने का पत्र

गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया है. कई जिलों में कर्ज से दुखी किसानों ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली. रबी फसल की बुआई के लिए किसानों के पास पैसा तक नहीं है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. जन समस्याओं ने विकराल रूप ले लिया है. तबादलों में भारी गड़बड़ी चल रही है. बिजली के बिल आ रहे हैं, ऐसे में जनता की आवाज को विधानसभा में उठाना हमारा कर्तव्य है.

details of criminal cases form
अपराधित मामलों की डिटेल मांगने का पत्र

अपने पत्र में गोपाल भार्गव ने दिसंबर माह के विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से विधायकों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि यदि आपके ऊपर भोपाल की स्पेशल कोर्ट में कोई अपराधिक या अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित है, तो उसकी मौजूदा स्थिति, अगर किसी प्रकरण में अपराध की धाराएं लगी हों तो उसकी जानकारी और एफआईआर की कॉपी भेजने को कहा है. साथ ही कहा कि केस की पैरवी करने वाले अधिवक्ता का नाम और मोबाइल नंबर और प्रकरण से संबंधित दस्तावेज और आवश्यक दस्तावेज की कॉपी 7 दिन के अंदर भेजें.

अपने पत्र में आगे गोपाल भार्गव ने लिखा है कि विभिन्न विभागों और अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा में तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों को विधान सभा सचिवालय भेजने की तैयारी रखें, ताकि विधानसभा की अधिसूचना जारी होते ही प्रश्न लगाया जा सके. इसके अलावा कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई घटना घटित हुई हो, राजनैतिक द्वेष या भेदभावपूर्ण कार्रवाई की गई हो, तो उसकी जानकारी मेरे कार्यालय में भेजें.

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा है कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने और उन पर झूठे प्रकरण बनाए जाने संबंधी घटना की जानकारी दी जाए.

भोपाल। पन्ना जिले की पवई विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता खत्म किए जाने के बाद बीजेपी संगठन नींद से जागा है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बीजेपी के सभी विधायकों को पत्र लिखकर विधायकों से जुड़े आपराधिक मामलों की जानकारी मांगी है. इसके अलावा कांग्रेस सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर भी जानकारी मांगी गई है.

एक MLA खोने के बाद जागी बीजेपी

राज्य के सभी भाजपा विधायकों को लिखे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि सरकार का 11 महीने का कार्यकाल बीत चुका है. इस अवधि में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. किसान परेशान है, अतिवृष्टि और बाढ़ से कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलें पूरी तरह चौपट हो गईं.

details of criminal cases form
अपराधित मामलों की डिटेल मांगने का पत्र

गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया है. कई जिलों में कर्ज से दुखी किसानों ने आत्महत्या कर ली है, लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली. रबी फसल की बुआई के लिए किसानों के पास पैसा तक नहीं है. प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. जन समस्याओं ने विकराल रूप ले लिया है. तबादलों में भारी गड़बड़ी चल रही है. बिजली के बिल आ रहे हैं, ऐसे में जनता की आवाज को विधानसभा में उठाना हमारा कर्तव्य है.

details of criminal cases form
अपराधित मामलों की डिटेल मांगने का पत्र

अपने पत्र में गोपाल भार्गव ने दिसंबर माह के विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से विधायकों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि यदि आपके ऊपर भोपाल की स्पेशल कोर्ट में कोई अपराधिक या अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित है, तो उसकी मौजूदा स्थिति, अगर किसी प्रकरण में अपराध की धाराएं लगी हों तो उसकी जानकारी और एफआईआर की कॉपी भेजने को कहा है. साथ ही कहा कि केस की पैरवी करने वाले अधिवक्ता का नाम और मोबाइल नंबर और प्रकरण से संबंधित दस्तावेज और आवश्यक दस्तावेज की कॉपी 7 दिन के अंदर भेजें.

अपने पत्र में आगे गोपाल भार्गव ने लिखा है कि विभिन्न विभागों और अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा में तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों को विधान सभा सचिवालय भेजने की तैयारी रखें, ताकि विधानसभा की अधिसूचना जारी होते ही प्रश्न लगाया जा सके. इसके अलावा कानून-व्यवस्था से संबंधित कोई घटना घटित हुई हो, राजनैतिक द्वेष या भेदभावपूर्ण कार्रवाई की गई हो, तो उसकी जानकारी मेरे कार्यालय में भेजें.

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा है कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने और उन पर झूठे प्रकरण बनाए जाने संबंधी घटना की जानकारी दी जाए.

Intro:भोपाल। पन्ना जिले के पवई विधानसभा के बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता जाने के बाद बीजेपी संगठन नींद से जागा है। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बीजेपी के सभी विधायकों को पत्र लिखकर विधायकों से जुड़े आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मांगी है। इसके अलावा कांग्रेस सरकार में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे मुकदमों को लेकर भी जानकारी मांगी है।Body:मध्य प्रदेश के सभी भाजपा विधायकों को लिखे पत्र में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि सरकार का 11 महीना का कार्यकाल बीत चुका है। इस अवधि में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है ।किसान परेशान है, अतिवृष्टि और बाढ़ से कई जिलों में किसानों की खरीफ की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई।सरकार ने किसानों को मुआवजा नहीं दिया है। कई जिलों में कर्ज से दुखी किसानों ने आत्महत्या कर ली है। लेकिन सरकार ने सुध नहीं ली। रबी फसल की बुवाई के लिए किसानों के पास पैसा तक नहीं है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। जन समस्याएं विकराल रूप तबादलों में भारी चल रहा है। बिजली के बिल आ रहे हैं। जनता की आवाज को विधानसभा में उठाना हमारा कर्तव्य है।

अपने पत्र में गोपाल भार्गव ने दिसंबर माह के विधानसभा सत्र की तैयारियों पर चर्चा करते हुए विशेष रूप से विधायकों का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि यदि आपके ऊपर भोपाल की स्पेशल कोर्ट में कोई अपराधिक या अन्य प्रकरण विचाराधीन या लंबित है। तो उसकी मौजूदा स्थिति, यदि किसी प्रकरण में अपराध धाराएं लगी हो तो उसकी जानकारी, एफ आई आर की कॉपी सहित अपने प्रकरण के पैरवी करने वाले अधिवक्ता का नाम एवं मोबाइल नंबर एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज और आवश्यक दस्तावेज की कॉपी 7 दिन के अंदर में मेरे कार्यालय पर भेजे।Conclusion:अपने पत्र में आगे गोपाल भार्गव ने लिखा है कि विभिन्न विभागों और अपने क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को लेकर विधानसभा में तारांकित एवं अतारांकित प्रश्नों को विधान सभा सचिवालय भेजने की तैयारी रखें।ताकि विधानसभा की अधिसूचना जारी होते ही प्रश्न लगाया जा सके।इसके अलावा कानून व्यवस्था से संबंधित कोई घटना घटित हुई हो। साथ ही राजनैतिक द्वेष अथवा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की गई हो,तो उसकी जानकारी मेरे कार्यालय भेजे। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि स्थानीय प्रशासन के अधिकारी - कर्मचारियों के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किए जाने अथवा उन पर झूठे प्रकरण बनाए जाने संबंधी घटना की जानकारी,शिक्षा, स्वास्थ्य, अवैध उत्खनन एवं अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी,किसानों की कर्ज माफी, किसान आत्महत्या, अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों की मुआवजा राशि ना मिलना, बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि ना मिलने की जानकारी तथा अन्य विषयों से संबंधित जानकारी मेरे निवास पर भेजें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.