ETV Bharat / state

Gold Silver Price: हॉलमार्क गहनों की तीन और कैटेगरी को मंजूरी, जानें- आज क्या है सोने-चांदी का रेट - bhopal news

भारतीय मानक ब्यूरो ने 20, 23 और 24 कैरेट की गोल्ड ज्वेलरी को भी मान्यता प्रदान कर दी है. अब सोने की हाॅलमार्किंग वाले गहने 3 नहीं 6 कैटेगरी में बंट गए हैं. इससे लोकल सराफा में भी ज्यादा कैरेट शुद्धता वाली ज्वेलरी बन सकेगी. ज्वेलर्स डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन मप्र के मुताबिक अभी तक बीआईएस ने 14, 18 और 22 कैरेट में ही हॉलमार्क वाली ज्वेलरी को मान्यता दी गई थी. इससे मंदे पड़े धंधे में तेजी की आस जगी है.

Gold Silver Price Today
सोने-चांदी का रेट
author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Jul 24, 2021, 10:55 AM IST

भोपाल। 20, 23 और 24 कैरेट की नई कैटेगरी के बढ़ने के बाद ग्राहकों के सामने काफी सारे विकल्प खुल जाएंगे. सर्राफों का तर्क है कि शहर के सराफा बाजार में ग्रामीण क्षेत्र की ग्राहकी अच्छी खासी होती है. ऐसे में 20, 23 और 24 कैरेट की हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी में डिमांड बढ़ जाएगी. इससे कॉरपोरेट और नॉन कॉर्पोरेट के बीच हॉल मार्किंग को लेकर जो खाई थी वह पट जाएगी.इस नई घोषणा के साथ जानते हैं आज क्या रहे MP के सराफा मार्केट में सोने चांदी के दाम.

आसमान छू रहे सोने के दाम, दुनिया भर लोग कर रहे फिर इन्वेस्टमेंट

भोपाल में आज का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत कल के मुकाबले 210 रुपए बढ़ी है. शुक्रवार को यह 48,780 रुपए प्रति दस ग्राम था तो वहीं आज इसकी कीमत 48,990 रुपए है. वहीं चांदी में कल के मुकाबले 600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को जहां इसकी कीमत 69,160 रुपए प्रति किलो रही वहीं शुक्रवार को यह 69860 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

इंदौर में आज का भाव

इंदौर में सोने के भावों मे तेजी दिखाई दे रही है. इंदौर में शनिवार को 22 कैरेट सोने का दाम 45,730 रुपए प्रति दस ग्राम है. इंदौर में चांदी का दाम 71,900 रुपए प्रति किलो है. वहीं 24 karate सोने की कीमत 48,020 रुपए प्रति दस ग्राम है.

ग्वालियर में आज का भाव

ग्वालियर में 23 जुलाई के मुकाबले 24 जुलाई को 22 कैरेट सोने की कीमत में 940 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को जहां यह 49,740 रुपए की दर से बिक रहा था वहीं शनिवार को इसकी कीमत 48,800 हो गई है. चांदी के दाम में भी पिछले 24 घंटों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. शुक्रवार को यह 68, 780 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था तो शनिवार को 69,020 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है.

जबलपुर में आज का भाव

जबलपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,230 रुपये रहा. कल की तुलना में सोना आज 430.0 रुपये अधिक रहा. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 69,990 रुपये रहा. जबलपुर में कल सोने का भाव 48,800.0 रुपये और चांदी का भाव 69,020.0 रुपये था.

कैसे तय होती है सोने की कीमत

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

मिस्ड कॉल से जानें भाव 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

हॉलमार्क पर दें ध्यान

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें.हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.

भोपाल। 20, 23 और 24 कैरेट की नई कैटेगरी के बढ़ने के बाद ग्राहकों के सामने काफी सारे विकल्प खुल जाएंगे. सर्राफों का तर्क है कि शहर के सराफा बाजार में ग्रामीण क्षेत्र की ग्राहकी अच्छी खासी होती है. ऐसे में 20, 23 और 24 कैरेट की हॉलमार्किंग वाली ज्वेलरी में डिमांड बढ़ जाएगी. इससे कॉरपोरेट और नॉन कॉर्पोरेट के बीच हॉल मार्किंग को लेकर जो खाई थी वह पट जाएगी.इस नई घोषणा के साथ जानते हैं आज क्या रहे MP के सराफा मार्केट में सोने चांदी के दाम.

आसमान छू रहे सोने के दाम, दुनिया भर लोग कर रहे फिर इन्वेस्टमेंट

भोपाल में आज का भाव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को 24 कैरेट सोने की कीमत कल के मुकाबले 210 रुपए बढ़ी है. शुक्रवार को यह 48,780 रुपए प्रति दस ग्राम था तो वहीं आज इसकी कीमत 48,990 रुपए है. वहीं चांदी में कल के मुकाबले 600 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को जहां इसकी कीमत 69,160 रुपए प्रति किलो रही वहीं शुक्रवार को यह 69860 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है.

इंदौर में आज का भाव

इंदौर में सोने के भावों मे तेजी दिखाई दे रही है. इंदौर में शनिवार को 22 कैरेट सोने का दाम 45,730 रुपए प्रति दस ग्राम है. इंदौर में चांदी का दाम 71,900 रुपए प्रति किलो है. वहीं 24 karate सोने की कीमत 48,020 रुपए प्रति दस ग्राम है.

ग्वालियर में आज का भाव

ग्वालियर में 23 जुलाई के मुकाबले 24 जुलाई को 22 कैरेट सोने की कीमत में 940 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को जहां यह 49,740 रुपए की दर से बिक रहा था वहीं शनिवार को इसकी कीमत 48,800 हो गई है. चांदी के दाम में भी पिछले 24 घंटों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. शुक्रवार को यह 68, 780 रु प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था तो शनिवार को 69,020 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है.

जबलपुर में आज का भाव

जबलपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 49,230 रुपये रहा. कल की तुलना में सोना आज 430.0 रुपये अधिक रहा. वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 69,990 रुपये रहा. जबलपुर में कल सोने का भाव 48,800.0 रुपये और चांदी का भाव 69,020.0 रुपये था.

कैसे तय होती है सोने की कीमत

ज्यादातर सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वैलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

मिस्ड कॉल से जानें भाव 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.

येलो गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें

24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.

हॉलमार्क पर दें ध्यान

गहने खरीदते समय हॉलमार्क का विशेष ध्यान रखें.हॉलमार्किंग से इस बात की गारंटी होती है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जितना आभूषण पर लिखा है. हॉलमार्किंग भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत होती है.

Last Updated : Jul 24, 2021, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.