ETV Bharat / state

प्रदेश में मिली खनिज की 13 नई खदानें, सरकार जल्द निकालेगा टेंडर - bhopal

मध्य प्रदेश में 13 खनिज संसाधन के अकूत भंडार मिले हैं, जिसमें छतरपुर में हीरा, डिंडोरी में बॉक्साइट के अलावा बैतूल में ग्रेफाइट के भरपूर खनिज संसाधन मौजूद है.

प्रदेश में मिली खनिज की 13 नई खदानें
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:35 PM IST

भोपाल। प्रदेश की झोली 13 खनिज संसाधन से भरने जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार सोने के अकूत भंडार मिले हैं. छतरपुर में हीरा, डिंडोरी में बॉक्साइट के अलावा बैतूल में ग्रेफाइट के भरपूर खनिज संसाधन मौजूद है. इन खनिज संसाधनों के उत्खनन के लिए इसमें रूचि रखने वाले देश विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों को 5 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है.


सिंगरौली और कटनी में कोयले के बाद अब जमीन के नीचे छुपे सोने के अकूत खजाना मिला है. यह खजाना सिंगरौली के चकरिया गांव और कटनी के इमलिया गांव में मिला है. सिंगरौली के चकरिया में 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,37,782 टन प्राकृतिक संसाधन मौजूद है. वहीं कटनी के इमलिया में 0.35 टन सोने के भंडार उपलब्ध है. भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण में सोने के भंडार की पुष्टि होने के बाद इसके उत्खनन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी तरह छतरपुर के बंदर खदान में भी हीरे का उत्खनन जल्द शुरू होगा.

प्रदेश में मिली खनिज की 13 नई खदानें


छतरपुर के सागोरिया स्थित इस खदान में 34 मिलियन कैरेट रेट की हीरे का सर्वेक्षण में पता चला है. पहले इसकी खुदाई का काम रियो-टिंटो ने किया था, लेकिन पर्यावरण विभाग से अनुमति न मिलने की वजह से बाद में इसे रोक दिया था. इसके लिए भी नए सिरे से टेंडर किए जा रहे हैं. इसी तरह बैतूल के गोदाना में ग्रेफाइट के भंडार मौजूद है सर्वेक्षण में यहां 4.69 मिलियन टन ग्रेफाइट के भंडार मिले थे, जिसका खनन का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है.


वहीं डिंडोरी में बॉक्साइट की खदान में 1,32,825 टन खनिज संसाधन मौजूद है. इस तरह कुल 13 खदानों में लाखों टन खनिज संसाधनों के उत्खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें रूचि रखने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को 5 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुताबिक इन सभी खदानों में खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीद है कि इन खदानों के उत्खनन से प्रदेश को करीब 60,000 करोड रुपए का राजस्व मिलेगा.

भोपाल। प्रदेश की झोली 13 खनिज संसाधन से भरने जा रही है. छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार सोने के अकूत भंडार मिले हैं. छतरपुर में हीरा, डिंडोरी में बॉक्साइट के अलावा बैतूल में ग्रेफाइट के भरपूर खनिज संसाधन मौजूद है. इन खनिज संसाधनों के उत्खनन के लिए इसमें रूचि रखने वाले देश विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों को 5 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है.


सिंगरौली और कटनी में कोयले के बाद अब जमीन के नीचे छुपे सोने के अकूत खजाना मिला है. यह खजाना सिंगरौली के चकरिया गांव और कटनी के इमलिया गांव में मिला है. सिंगरौली के चकरिया में 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में 1,37,782 टन प्राकृतिक संसाधन मौजूद है. वहीं कटनी के इमलिया में 0.35 टन सोने के भंडार उपलब्ध है. भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण में सोने के भंडार की पुष्टि होने के बाद इसके उत्खनन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी तरह छतरपुर के बंदर खदान में भी हीरे का उत्खनन जल्द शुरू होगा.

प्रदेश में मिली खनिज की 13 नई खदानें


छतरपुर के सागोरिया स्थित इस खदान में 34 मिलियन कैरेट रेट की हीरे का सर्वेक्षण में पता चला है. पहले इसकी खुदाई का काम रियो-टिंटो ने किया था, लेकिन पर्यावरण विभाग से अनुमति न मिलने की वजह से बाद में इसे रोक दिया था. इसके लिए भी नए सिरे से टेंडर किए जा रहे हैं. इसी तरह बैतूल के गोदाना में ग्रेफाइट के भंडार मौजूद है सर्वेक्षण में यहां 4.69 मिलियन टन ग्रेफाइट के भंडार मिले थे, जिसका खनन का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है.


वहीं डिंडोरी में बॉक्साइट की खदान में 1,32,825 टन खनिज संसाधन मौजूद है. इस तरह कुल 13 खदानों में लाखों टन खनिज संसाधनों के उत्खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें रूचि रखने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को 5 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुताबिक इन सभी खदानों में खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीद है कि इन खदानों के उत्खनन से प्रदेश को करीब 60,000 करोड रुपए का राजस्व मिलेगा.

Intro:भोपाल. वित्तीय संकट से गुजर रहे मध्य प्रदेश की झोली 13 खनिज संसाधन से भरने जा रही है छत्तीसगढ़ राज्य अलग होने के बाद मध्य प्रदेश में पहली बार सोने के अकूत भंडार मिले हैं. वही छतरपुर में हीरा, डिंडोरी में बॉक्साइट के अलावा बैतूल में ग्रेफाइट के भरपूर खनिज संसाधन मौजूद है इन खनिज संसाधनों के उत्खनन के लिए इसमें रुचि रखने वाले देश विदेश की कंपनियों के प्रतिनिधियों को 5 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है माना जा रहा है कि इन खनिज संसाधनों के उत्खनन से मध्य प्रदेश की झोली में 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा आएंगे.


Body:सिंगरौली और कटनी में कोयले के बाद अब जमीन के नीचे छुपे सोने के अकूत खजाना मिला है. यह खजाना मिला है सिंगरौली के चकरिया गांव और कटनी के इमलिया गांव में. सिंगरौली के चकरिया में 23.57 हेक्टेयर क्षेत्र में 137782 टन प्राकृतिक संसाधन मौजूद है वहीं कटनी के इमलिया में 0.35 टन सोने के भंडार उपलब्ध है. भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में सोने के भंडार की पुष्टि होने के बाद इसके उत्खनन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसी तरह छतरपुर के बंदर खदान में भी हीरे का उत्खनन जल्द शुरू होगा छतरपुर के सागोरिया स्थित इस खदान में 34 मिलीयन कैरेट रेट की हीरे का सर्वेक्षण में पता चला है पूर्व में इसकी खुदाई का काम रियो टिंटो ने किया था लेकिन पर्यावरण अनुमति न मिलने की वजह से बाद में से रोक दिया गया था इसके लिए भी नए सिरे से टेंडर किए जा रहे हैं.
इसी तरह बैतूल के गोदाना में ग्रेफाइट के भंडार मौजूद है सर्वेक्षण में यहां 4.69 मिलियन टर्न ग्रेफाइट के भंडार मिले थे जिसका खनन का कार्य भी जल्द शुरू होने जा रहा है वहीं डिंडोरी मैं बॉक्साइट की खदान में 132825 टन खनिज संसाधन मौजूद है इस तरह कुल 13 खदानों में लाखों टन खनिज संसाधनों के उत्खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है इसमें रुचि रखने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को 5 अगस्त को भोपाल बुलाया गया है. खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के मुताबिक इन सभी खदानों में खनन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है उम्मीद है कि इन खदानों के उत्खनन से प्रदेश को करीब 60,000 करोड रुपए का राजस्व मिलेगा.

कहां कौन सी खदान में होगा उत्खनन

दमोह के करौंदी सागोदी लाइमस्टोन ब्लॉक चूना पत्थर
दमोह के निमाड़ मुंडा लाइमस्टोन ब्लॉक मैं चूना पत्थर
सतना के बादल खेड़ा लाइमस्टोन ब्लॉक में चूना पत्थर
सतना के घुइंसा लाइमस्टोन ब्लॉक में चूना पत्थर
धार के कोसदाना लाइमस्टोन ब्लॉक में चूना पत्थर
बैतूल के बिसखान बेस मेटल ब्लॉक में बेस मेटल
छिंदवाड़ा के जंगल देहरी बेस मेटल ब्लॉक में बेस मेटल
बैतूल के घिसी बेस मेटल ब्लॉक में बेस मेटल
कटनी के एमलिया गोल्ड ब्लॉक में सोना
सिंगरौली के चकरिया गोल्ड ब्लॉक में सोना
डिंडोरी के वाघरेली सैनी बॉक्साइट ब्लॉक में बॉक्साइट
छतरपुर के बंदर डायमंड ब्लॉक में हीरा
बैतूल के गोथाना ग्रेफाइट ब्लॉक मैं ग्रेफाइट



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.