भोपाल। 15 साल बाद मध्यप्रदेश की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस 20 फरवरी को अपना पहला बजट पेश करने जा रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार का यह बजट लोकलुभावन हो सकता है, जिसमें सभी वर्गों को साधने की कोशिश की जाएगी
हालांकि यह बजट पूर्ण बजट न होकर केवल लेखानुदान होगा, लेकिन इस लेखानुदान से भी प्रदेश की बेटियों की खासी उम्मीदें लगी हुई हैं. उनका कहना है कि सरकार बजट में प्रदेश की बेटियों को ध्यान में रखते हुये इस तरह की घोषणाएं करे, जिससे उन्हें मदद मिले.
आने वाले बजट पर प्रदेश की बेटियों का कहना है कि सरकार की पहली प्राथमिकता बेटियों की सुरक्षा होनी चाहिए क्योंकि पिछले कुछ समय से प्रदेश में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और अपराध की कई घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में सरकार को लड़कियों की सुरक्षा के लिये कड़े से कड़े कदम उठाने चाहिएं. साथ ही बेटियों को बेहतर शिक्षा के लिये भी सरकार को इंतजाम करना चाहिए.
वहीं, माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार इस बजट में बेटियों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकती है. ऐसे में देखना ये है कि 20 फरवरी को प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत अपने पहले बजट में प्रदेश की बेटियों की अपेक्षाओं पर कितना खरा उतर पाते हैं.