ETV Bharat / state

छात्राओं ने शिवराज सिंह से की मुलाकात, गर्ल्स हॉस्टल के सामने दुकान शिफ्टिंग का किया विरोध

गर्ल्स हॉस्टल के सामने दुकानों की शिफ्टिंग से नाराज छात्राओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि दुकान होने से यहां कई तरह के लोग आएंगे, जिससे छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.

author img

By

Published : Aug 29, 2019, 9:10 AM IST

छात्राओं ने शिवराज सिंह से की मुलाकात

भोपाल| गर्ल्स हॉस्टल के सामने दुकानों की शिफ्टिंग को लेकर छात्राओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की है. छात्राओं का कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग सेंटरों के सामने कई दुकानें अवैध रूप से शिफ्ट की जा रही हैं. छात्राओं का कहना है कि इन दुकानों के कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इन दुकानों की शिकायत कई बार नगर निगम अधिकारियों से की, लेकिन अवैध दुकानें शिफ्टिंग करने का काम बदस्तूर जारी है.

छात्राओं ने की शिवराज सिंह से मुलाकात

दुकान की शिफ्टिंग के विरोध में गर्ल्स हॉस्टल की सभी लड़कियां एकत्रित होकर शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित निवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या से उन्हें रू-ब-रू कराया. छात्राओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग सेंटरों के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से दुकानें शिफ्ट की जा रही हैं.

छात्राओं का कहना है कि अगर ये दुकानें संचालित होंगी, तो यहां पढ़ने वाली छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इन दुकानों पर तरह-तरह के लोग आएंगे और देर रात तक इन दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहेगा. ऐसी स्थिति में छात्राओं का इस रास्ते से निकलना भी दुश्वार हो जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं की समस्या सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया है कि अगर वहां दुकानें पहले नहीं थी, तो आगे भी वहां पर दुकानों को शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जिसे मैं पूरी ताकत के साथ पूरा करने में लगा हुआ हूं, उसे बाधित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर बात करने से मामला ठीक नहीं होता है, तो इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी.

भोपाल| गर्ल्स हॉस्टल के सामने दुकानों की शिफ्टिंग को लेकर छात्राओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की है. छात्राओं का कहना है कि गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग सेंटरों के सामने कई दुकानें अवैध रूप से शिफ्ट की जा रही हैं. छात्राओं का कहना है कि इन दुकानों के कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इन दुकानों की शिकायत कई बार नगर निगम अधिकारियों से की, लेकिन अवैध दुकानें शिफ्टिंग करने का काम बदस्तूर जारी है.

छात्राओं ने की शिवराज सिंह से मुलाकात

दुकान की शिफ्टिंग के विरोध में गर्ल्स हॉस्टल की सभी लड़कियां एकत्रित होकर शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित निवास पर पहुंचीं, जहां उन्होंने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या से उन्हें रू-ब-रू कराया. छात्राओं का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग सेंटरों के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से दुकानें शिफ्ट की जा रही हैं.

छात्राओं का कहना है कि अगर ये दुकानें संचालित होंगी, तो यहां पढ़ने वाली छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इन दुकानों पर तरह-तरह के लोग आएंगे और देर रात तक इन दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहेगा. ऐसी स्थिति में छात्राओं का इस रास्ते से निकलना भी दुश्वार हो जाएगा.

शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं की समस्या सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया है कि अगर वहां दुकानें पहले नहीं थी, तो आगे भी वहां पर दुकानों को शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जिसे मैं पूरी ताकत के साथ पूरा करने में लगा हुआ हूं, उसे बाधित नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर बात करने से मामला ठीक नहीं होता है, तो इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी.

Intro:गर्ल्स हॉस्टल के सामने रखी गई दुकानों से नाराज छात्राओं ने की पूर्व मुख्यमंत्री से शिकायत

भोपाल | राजधानी भोपाल में पिछले कुछ समय से लगातार अवैध रूप से दुकाने रखने का काम धड़ल्ले से जारी है . इसके बावजूद भी सरकार और नगर निगम कार्यवाही करने की वजह मौन धारण किए बैठा है . इसका असर अब यह हो रहा है कि गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग सेंटरों के सामने भी पिछले कुछ दिनों में ढेर सारी अवैध दुकानों को रख दिया गया है जो अब इन हॉस्टलों में रहने वाली और कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है . पढ़ाई करने के लिए भोपाल आए इन छात्राओं ने अवैध रूप से रखी जा रही इन दुकानों की शिकायत नगर निगम अधिकारियों को कई बार की है लेकिन इसके बावजूद भी अवैध रूप से रखी जा रही दुकानों का काम बदस्तूर जारी है . Body: देर रात यह सभी लड़कियां एकत्रित होकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 74 बंगला स्थित निवास पर पहुंच गई . जहां उन्होंने उनसे मुलाकात कर अपनी पीड़ा को उनके समक्ष रखा है . इन छात्राओं ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया है कि पिछले कुछ दिनों में गर्ल्स हॉस्टल और कोचिंग सेंटरों के सामने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से दुकाने रखने का काम किया जा रहा है . यदि यह दुकाने है इस स्थान पर संचालित होना शुरू हो गई तो आए दिन यहां पढ़ने वाली छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा . क्योंकि इन दुकानों पर तरह -तरह के लोग आएंगे और देर रात तक इन दुकानों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहेगा . ऐसी स्थिति में छात्राओं का इस रास्ते से निकलना भी दुश्वार हो जायेगा . इन दुकानों की शिकायत कई बार निगम अधिकारियों को की गई ,लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही अब तक नहीं की गई है . Conclusion:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्राओं की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया है कि यदि वहां पर दुकानें पहले नहीं थी तो आगे भी वहां पर दुकानों को स्थापित नहीं होने दिया जाएगा . उन्होंने कहा कि मेरे जीवन का एक मकसद है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिसे मैं पूरी ताकत के साथ पूरा करने में लगा हुआ हूं और मैं अपनी बेटियों के लिए कहीं भी आ सकता हूं . यदि बात करने के बाद भी मामला ठीक नहीं होता है तो फिर हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी और मैं आपके साथ रहूंगा .
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उस क्षेत्र में पहले भी कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटित हो चुकी है . उस दौरान वहां बनी कुछ झुग्गियों को हटाया गया था . यह वही क्षेत्र है जहां हमने अपनी सरकार के दौरान कई झुग्गियों को हटवाया था और यदि इस क्षेत्र में अवैध रूप से गुमटिया रखी जाती हैं तो यह ठीक नहीं है . क्योंकि इन दुकानों पर न जाने किस- किस प्रकार का व्यक्ति आता है . उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मैं स्वयं शुक्रवार को शाम 5:00 बजे यहां पर आप सबके बीच आऊंगा और इस पूरे मामले का निराकरण करा दूंगा.
उन्होंने कहा कि पहले हम इन दुकानों को हटाने के लिए चेतावनी देंगे और उसके बाद भी यदि दुकाने नहीं हटाई जाती हैं तो फिर विरोध किया जाएगा . क्योंकि हमारे लिए बेटियों की सुरक्षा सबसे ज्यादा अहम है और इस से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा . पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दूंगा क्योंकि मेरा काम तो लड़ने का ही है .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.