भोपाल। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद इस पर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी. किसी ने बजट 2021 को अच्छा बताया तो किसी ने इसे बकवास बताया और केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचन की. आइये जानते हैं कि भोपाल की छात्राओं ने बजट पर अपनी क्या प्रतिक्रिया दी है.
बजट पर शहर के युवाओं की राय
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े एलान किये है. देश में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए हायर एजुकेशन कमीशन स्थापित करने सहित 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने बजट में शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए इस क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किये हैं. शहर के युवाओं ने भी बजट की सराहना की है.
बड़े एलान की थी उम्मीद
शहर के युवाओं ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने की ओर काम कर रही है. बजट में भी इसके लिए एलान किया गया है. उन्होंने कहा अब अगर पढाई के साथ रोजगार से जोड़ने की और ध्यान दिया जाएगा, तो भारत में बेरोजगारी कम होगी. हालांकि युवाओं को बजट से उम्मीद थी कि शिक्षा के क्षेत्र और भी बड़े ऐलान होते क्योंकि शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और कोरोना काल में सबसे बुरा असर शिक्षा पर ही पड़ा है. ऐसे में सरकार को शिक्षा में कई और सुधार करने की जरूरत थी.
बजट से युवाओं को मिलेगा फायदा- प्रोफेसर
सरोजनी नायडू स्कूल की शिक्षिका मीना सक्सेना ने बताया कि एजुकेशन की र सरकार ने ध्यान दिया है. इस बजट को हम अच्छे रूप में देखते है. सरकार ने जो एलान किये है वो सरहनीय है युवाओं को इससे फायदा मिलेगा. नई शिक्षा नीति के तहत अब देश की शैक्षणिक संस्थानों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे. युवा रोजगार से जुड़ेंगे बजट में इन सभी बातों का ध्यान रखा गया है.